1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया बचाते सामाजिक उद्यमी

मानुएला कैस्पर क्लैरिज/एमजे२३ जनवरी २०१५

दुनिया को बेहतर बनाना, समस्याओं का हल ढूंढना, यह कारोबारी साधनों से भी हो सकता है. जो लोग सामाजिक बदलाव के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें सामाजिक उद्यमी कहते हैं. ऐसे उद्यमी दावोस विश्व आर्थिक सम्मेलन में भी मौजूद हैं.

https://p.dw.com/p/1EPU6
तस्वीर: Reuters

यह विचार कि कूड़ा मूल्यवान है, टॉम साकी को पढ़ाई के दौरान आया. वे न्यू जर्सी में पढ़ रहे थे और परेशान थे कि कूड़ा-कचरा बर्बाद किया जा रहा है. और वे यह सवाल पूछ रहे थे कि इसका बेहतर तरीके से इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा. ऐसा संभवतः बहुत से लोग सोचते हैं लेकिन टॉम ने कुछ किया और अब ग्यारह साल बाद उनकी कंपनी है जिसमें 120 लोग काम करते हैं. टॉम बहुत से देशों में दूसरी कंपनियों के साथ सहयोग करते हैं और दिखाते हैं कि कूड़ा बस कूड़ा नहीं है. वे कहते हैं, "आपको पता है कि जर्मनी में पीले डब्बे में जमा किया जाने वाला 95 फीसदी कचरा जला दिया जाता है. क्योंकि यह रिसाइकल करने से सस्ता है."

सफल उद्यमी

इस तथ्य ने टॉम को परेशान कर दिया. ऐज टेरासाइकल कंपनी जर्मनी में एरोसोल के डब्बे जमा करती है जिसे रिसाइकल कर साइकिल बनाया जाता है. रिसाइकलिंग का खर्च वे कंपनियां उठाती हैं जो अपने पर्यावरण बैलेंस सुधारना चाहती हैं. टेरासाइकल विश्व भर में 150 कंपनियों के साथ सहयोग करती है. टॉम साकी एक सफल सामाजिक उद्यमी हैं. वे कंपनी की तरह काम करते हैं और समाज में सोच में बदलाव और संसाधनों की बचत में योगदान दे रहे हैं.

World Economic Forum Hilde Schwab und Sue Riddlestone
हिल्डे श्वाब और सू रिडलस्टोनतस्वीर: WEF

दावोस के विश्व आर्थिक फोरम में अमेरिका के टॉम साकी की मुलाकात दुनिया के दूसरे कोनों से आए सामाजिक उद्यमियों से भी हो रही है जो दुनिया के ताकतवरों और रईसों से मुश्किल सवाल पूछ रहे हैं. उन्हें विश्व आर्थिक फोरम के संस्थापक क्लाउस श्वाब और उनकी पत्नी हिल्डे के फाउंडेशन ने बुलाया है. श्वाब फाउंडेशन ने 2000 से सामाजिक उद्यमियों का अच्छा नेटवर्क विकसित किया है. हिल्डे श्वाब उनकी जरूरतों का ख्याल रखती हैं और बहुत सी बैठकों में मौजूद रहती हैं, "सामाजिक उद्यमी ऐसे लोग हैं जिन्हें अक्सर समस्याओं से निबटने में डर नहीं होता, जिन्हें दूसरे छोड़ देते हैं या नजरअंदाज कर देते हैं."

इस तथ्य ने टॉम को परेशान कर दिया. ऐज टेरासाइकल कंपनी जर्मनी में एरोसोल के डब्बे जमा करती है जिसे रिसाइकल कर साइकिल बनाया जातता है. रिसाइकलिंग का खर्च वे कंपनियां उठाती हैं जो अपने पर्सावरण बैलेंस सुधारना चाहती हैं. टेरासाइकल विश्व भर में 150 कंपनियों के साथ सहयोग करती है. टॉम साकी एक सफल सामाजिक उद्यमी हैं. वे कंपनी की तरह काम करते हैं और समाज में सोच में बदलाव और संसाधनों की बचत में योगदान दे रहे हैं.

दावोस के विश्व आर्थिक फोरम में अमेरिका के टॉम साकी की मुलाकात दुनिया के दूसरे कोनों से आए सामाजिक उद्यमियों से भी हो रही है जो दुनिया के ताकतवरों और रईसों से मुश्किल सवाल पूछ रहे हैं. उन्हें विश्व आर्थिक फोरम के संस्थापक क्लाउस श्वाब और उनकी पत्नी हिल्डे के फाउंडेशन ने बुलाया है. श्वाब फाउंडेशन ने 2000 से सामाजिक उद्यमियों का अच्छा नेटवर्क विकसित किया है. हिल्डे श्वाब उनकी जरूरतों का ख्याल रखती हैं और बहुत सी बैठकों में मौजूद रहती हैं. "सामाजिक उद्यमी ऐसे लोग हैं जिंहे अक्सर समस्याओं से निबटने में डर नहीं होता, जिन्हें दूसरे छोड़ देते हैं या नजरअंदाज कर देते हैं."

आदर्शों का असर

हिल्डे श्वाब सामाजिक उद्यमियों की तारीफ करते हुए कहती हैं कि वे आदर्श हैं "और हम एक समाज, अर्थव्यवस्था और इंसान के रूप में उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं." उन्हें उद्यमियों की यह बात बहुत अच्छी लगती है कि वे किस तरह समाज में परिस्थितियों को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. वे केन्या के ब्रिज इंटरनेशनल अकादमी के शैनन माय और जे किम्मेलमन की मिसाल देती हैं. वे गरीब बच्चों तक स्कूली शिक्षा पहुंचाने के लिए तकनीकी का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब तक 80,000 बच्चों को शिक्षा दी गई है जो उनकी जिंदगी बदल रहा है.

एक अन्य सामाजिक उद्यमी हैं पाकिस्तान के अशर हसन जो नया जीवन नाम की संस्था चलाते हैं. बड़ी बीमा कंपनियों के साथ मिलकर उन्होंने कम आय वाले लोगों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने का रास्ता निकाला है. हसन विकासशील देशों में लोगों के सामने उपस्थित समस्याओं की ओर ध्यान दिलाना चाहते हैं और अपनी कंपनी के लिए और सहयोगी पाना चाहते हैं. इसके लिए दावोस अच्छी जगह है. ऐसे उद्यमियों की संख्या बढ़ रही है जो सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय होना चाहते हैं. न सिर्फ ग्राहक बल्कि शेयरहोल्डर भी उनसे यही मांग कर रहे हैं ताकि कंपनी की छवि जनविरोधी न लगे.