1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

द क्लासिकल जर्मन यूनिवर्सिटी

२९ मार्च २०११

जर्मनी की क्लासिकल यूनिवर्सिटी मेडिसिन, कानून, ह्यूमेनिटीज, नेचुरल साइंस के क्षेत्र में कई प्रकार के पाठ्यक्रम उपलब्ध कराती हैं. हाल के सालों में कई विश्वविद्यालय अब डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्स भी शुरू कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/10jrr
सबसे पुरानी हाइडेलबर्ग यूनिवर्सिटी, स्थापना वर्ष 1386तस्वीर: AP

यूनिवर्सिटी की खास बात है कि किसी एक शैक्षिक कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करने के बजाए कई तरह के पाठ्यक्रम छात्रों को उपलब्ध कराए जाते हैं. इसके बदले खास विषय में छात्रों को प्रक्रियात्मक और सैद्धांतिक जानकारी दी जाती है. क्लासिकल यूनिवर्सिटी में मेडिसिन, कानून, मानविकी (ह्यूमैनिटीज), प्राकृतिक विज्ञान और शिक्षकों के प्रशिक्षण से जुड़े कोर्स शामिल हैं. वैसे बहुत सी यूनिवर्सिटीज ऐसी हैं जो तकनीक, चिकित्सा या कुछ खास क्षेत्रों में विशेष जानकारी के लिए जानी जाती हैं.

शिक्षण और शोध का मिश्रण

Wilhelm Von Humboldt विल्हेल्म फोन हमबोल्ड्ट ने पढ़ाई और शोध के केंद्र के रूप में यूनिवर्सिटी के विचार को मूर्त रूप में साकार करने में अहम भूमिका निभाई. वह मानते हैं कि पढ़ाने के अलावा, शिक्षकों को शोध में भी दिलचस्पी रखनी चाहिए जिससे उनके छात्रों को ज्ञान का मजबूत आधार मिल सके. हमबोल्ड्ट का यूनिवर्सिटी मॉडल अब कई देशों में अपनाया गया है. उनके इस विचार को भी मजबूती मिली है कि रिसर्च को सामाजिक और राजनीतिक हितों से स्वतंत्र होना चाहिए. शोध ऐसा होना चाहिए जिसके जरिए समझ का विकास हो सके.

यूरोप में बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री की शुरुआत के साथ ही कई कार्यक्रमों का स्वरूप ऐसा बनाया गया जिसमें संबंधित क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाता है..जो छात्र डॉक्टरेट की उपाधि पाना चाहते हैं वे सिर्फ यूनिवर्सिटी में ही पढ़ाई कर सकते हैं.

Elite Unis Universität Konstanz
सबसे छोटी क्लासिक यूनिवर्सटि कोन्स्टांजतस्वीर: AP

चुनने की आजादी

जर्मनी में छात्रों को अपनी पढ़ाई की रूप रेखा तय करने की काफी आजादी होती है. छात्र यह फैसला खुद करते हैं कि वे कौन से कोर्स को पढ़ना चाहते हैं और किस प्रोफेसर की देखरेख में अपनी परीक्षा देना चाहते हैं. हालांकि यूनिवर्सिटी की कुछ शर्तें होती हैं जिसका पालन छात्रों को करना होता है. बैचलर्स और मास्टर्स कोर्स के बाद से कई पाठ्यक्रम अब बेहत संगठित ढंग से पढ़ाए जाते हैं. कई बार छात्रों को अपनी पढ़ाई भी निश्चित समय में पूरी करनी होती है.

डिस्टेंस स्ट्डी

जर्मनी की Hagen हेगन यूनिवर्सिटी कई मामलों में अनूठी है. फिजिकल यूनिवर्सिटी के उलट हेगन यूनिवर्सिटी के छात्रों को कक्षा में नहीं जाना होता. पाठ्यक्रम संबंधी सामग्री उन्हें ईमेल या पोस्ट से भेजी जाती हैं. हेगन यूनिवर्सिटी के छात्र अपनी नौकरी के साथ डिस्टेंस स्ट्डी को पूरा करते हैं ताकि वे दूसरी डिग्री को पूरा कर सकें. जर्मनी में कुछ अन्य यूनिवर्सिटी भी अपने ऑनलाइन कोर्स तैयार कर रही हैं जिसमें इसी नियम का पालन किया जाएगा. छात्रों को कैम्पस में हमेशा मौजूद होने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें कभी कभी ही कॉलेज आना होगा क्योंकि ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन होगी.

ऑनलाइन कोर्स के जरिए विदेश में रहने वाले छात्र भी जर्मन डिग्री हासिल कर सकते हैं. फ्राइबुर्ग में Albert Ludwigs एल्बर्ट लुडविष यूनिवर्सिटी अपनी पार्टनर यूनिवर्सिटी को फोटोवोल्टिक में ऑनलाइन मास्टर्स कोर्स उपलब्ध कराती है.

रिपोर्ट: क्लाउडिया उन्सेल्ड, गाबी रोएशर/ सचिन गौड़

संपादन: ओंकार सिंह जनौटी