1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया का स्पाइडरमैन

१९ अक्टूबर २०१४

सुनने में जरा अजीब लगे लेकिन यह सच है कि एक मकड़ी ऑस्ट्रेलिया के एक व्यक्ति के शरीर में छेद कर के घुस गई और तीन दिन तक उसमें जिंदा रही. मकड़ी को ऑपरेशन कर शरीर से निकाला गया.

https://p.dw.com/p/1DX4Z
Symbolbild Phobie Arachnophobie
तस्वीर: Fotolia/fovito

इंडोनेशिया के बाली द्वीप में ऑस्ट्रेलियाई डिलन मैक्सवेल छुट्टी बिता रहे थे. तभी यह जीव अपेंडिक्स निशान के पास त्वचा में छेद करने के बाद शरीर में दाखिल हो गया. त्वचा के भीतर मकड़ी ने नाभ से लेकर सीने तक यात्रा की, जिसके बाद लाल निशान मैक्सवेल की नाभि से लेकर सीने तक बन गए. अपने शरीर पर लाल निशान देख मैक्सवेल हैरान हो गए, उसके बाद वह बाली में ही रहते हुए एक मेडिकल स्टोर गए जहां उन्हें कीड़े काटने की दवा ऐंटीहिस्टमीन दी गई.

मैक्सवेल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "कई टेस्ट और पेट के अंदर कई चीजें डालने के बाद उन्होंने आखिरकार पाया कि वहां एक उष्णकटिबंधीय मकड़ी है जो पिछले तीन दिनों से वहां रह रही थी. इससे पहले मैंने अपने जीवन में इतना दूषित महसूस नहीं किया था. बस खुशी है कि यह सब खत्म हो गया."

इस हफ्ते की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद डॉक्टरों ने मैक्सवेल के शरीर से मकड़ी को बाहर निकाल दिया. अब मैक्सवेल के दोस्तों ने प्यार से उनका नाम स्पाइडरमैन रख दिया है.

एए/आईबी (रॉयटर्स)