1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ताज लेकर भागी ब्यूटी क्वीन

३० अगस्त २०१४

म्यांमार में बदतमीजी और बेईमानी करने वाली ब्यूटी क्वीन से ताज छीनने का फैसला किया गया. लेकिन वह लाखों रुपये का ताज लेकर ही गायब हो गई.

https://p.dw.com/p/1D3mj
तस्वीर: Jun Yan

18 साल की माय म्यात नो को दक्षिण कोरिया में आयोजित मुकाबले में मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड सुपर टैलेंट 2014 चुना गया. यह मुकाबला मई में हुआ. बताया जाता है कि वह जिस ताज को लेकर भागी है, उसकी कीमत एक लाख डॉलर से ज्यादा है.

आयोजकों ने बताया कि इसके अलावा ब्यूटी क्वीन होने के नाम पर उसने मुफ्त में अपनी स्तन सर्जरी भी करा ली. इवेंट मैनेजर डेविड किम ने कहा, "हमने सोचा कि वह ज्यादा खूबसूरत हो सकती है. इसलिए हमने उसे अस्पताल भेजा ताकि उसके स्तन का ऑपरेशन हो सके."

उन्होंने कहा कि समस्या वहीं से शुरू हो गई. वह अपनी मां को भी दक्षिण कोरिया ले जाना चाहती थी और शुरू में यह दौरा सिर्फ 10 दिन का था, जो बढ़ते बढ़ते तीन महीने का हो गया और खर्च आयोजकों को झेलना पड़ा, "उसने कई चीजों के बारे में हमसे झूठ बोला. हमारी पुरानी ब्यूटी क्वीनों ने भी इस बारे में शिकायत की."

कुछ दिनों पहले म्यांमार में बड़ा बदलाव हुआ है और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुला है. दो साल से उसके प्रतियोगी दूसरे देशों में हिस्सा लेने जा रहे हैं. माय को म्यांमार लौटने के लिए विमान का एक टिकट भी दिया गया लेकिन समझा जाता है कि वह उससे पहले ही देश लौट आई है. डेविड किम का कहना है कि वह मोतियों जड़े ताज के साथ लापता हो गई है, जिसकी कीमत एक लाख से दो लाख डॉलर के बीच हो सकती है, "सबको पता है कि वह अब क्वीन नहीं है. लेकिन वह खुद यह मानने को तैयार नहीं. उसे लगता है कि जब तक ताज उसके पास है, वह क्वीन है."

माय से संपर्क करने की सभी कोशिशें नाकाम रही हैं. उसका म्यांमार का मोबाइल बंद है और उसके बारे में किसी को पता नहीं है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि वह शायद म्यांमार लौट आई है जल्द ही मीडिया को संबोधित कर सकती हैं.

एजेए/ओएसजे (एपी, एएफपी)