1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉयचे वेले का साथ पल पल

आप अपने डॉयचे वेले के बिना कितनी देर रह पाते हैं? कंप्यूटर के सामने पहुंचते ही मन करता होगा डॉयचे वेले पर नजर डालने का. हम आपको एक जरिया बता सकते हैं जिससे डॉयचे वेले हर वक्त आपके साथ रहे. यह जरिया है आपका मोबाइल फोन.

https://p.dw.com/p/DVdE
तस्वीर: picture alliance/landov

अगर आपके पास मल्टीमीडिया मोबाइल है तो आपको डॉयचे वेले का साथ हर पल सकता है. यह काम आप पॉकेट पीसी से भी कर सकते हैं. और इसका फायदा यह होगा कि सूचनाएं हर वक्त आपके पास खुद ब खुद पहुंचेंगी.

क्या करना होगा

इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल के जरिए डाटा ट्रांसफर कनेक्शन स्थापित करना होगा. मसलन जीपीआरएस के जरिए. उसके बाद ब्राउजर में यह यूआरएल डालें -

http://mobile.dw.de/hindi

फिर पेज को डाउनलोड करें. यह पेज आपके ब्राउजर में खुल जाएगा. एक बार यह काम पूरा हुआ कि दुनिया आपकी मुट्ठी में. बस फिर तो जॉय स्टिक या कर्सर के जरिए आप पूरे पेज की सैर कर सकते हैं. पेज पर जो भी अक्षर आपको नीले रंग में दिखाई दे, वह लिंक है. उन्हें आप क्लिक करके दूसरे लिंक खोल सकते हैं.

टिप

वक्त की बर्बादी बचाने के लिए आपको एक टिप देते हैं. होगा यूं कि आपको ऊपर बताई गई प्रक्रिया बार बार दोहरानी नहीं पड़ेगी. बस इतना कीजिए कि ऊपर बताए गए यूआरएल को अपने मोबाइल में बुकमार्क कर लें. फिर तो आप डॉयचे वेले से बस एक क्लिक दूर होंगे. आप इसे अपना होम पेज भी बना सकते हैं.

इस्तेमाल के लिए

मोबाइल पर डॉयचे वेले देखने के लिए कुछ जरूरी बातें.

इस भाषा में कुछ जटिल कैरक्टर हैं जो मोबाइल के स्क्रीन पर दिखाई नहीं देते. लेकिन आपको टेक्स्ट देखने में दिक्कत हो तो अपनी मोबाइल कंपनी से संपर्क करें. क्योंकि कई बार अपग्रेडेड वर्जन भी उपलब्ध होता है. अगर आपका मोबाइल ट्रू टाइप फॉन्ट को सपोर्ट करता है तो आप यहां से फॉन्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

http://www.dw.de/AddOns/fonts/dw-hindi.zip

जब भी आप dw-world.de से डाटा डाउनलोड करेंगे, आपका सर्विस प्रोवाइडर आप से इसके लिए पैसे ले सकता है. लेकिन डॉयचे वेले आपके लिए बिल्कुल मुफ्त है. यानी डॉयचे वेले अपनी सर्विस के कोई पैसा नहीं लेगा.

डॉयचे वेले के पेज और अन्य सुविधाएं हर मोबाइल के लिए अलग अलग हो सकती हैं.

कुछ ऑनलाइन कंटेंट के साथ तस्वीरें भी दिखाई जाएंगी. लेकिन यह आपके मोबाइल की तकनीक पर निर्भर करेगा कि आपको तस्वीरें दिखती हैं या नहीं.

2003 से पुराने मोबाइल फोन पर डॉयचे वेले को देखने में दिक्कत आ सकती है.

हर मोबाइल फोन की सुविधाएं और उसके फीचर अलग अलग होते हैं. लिहाजा आप डॉयचे वेले का पूरा मजा उठाने के लिए मोबाइल के मैनुअल को पढ़ें.

हमारी पूरी कोशिश के बावजूद ऐसा हो सकता है कि कुछ चीजें कुछ मोबाइल फोन पर सही दिखाई न दें. ऐसा आपके साथ होता है तो हम माफी चाहते हैं.

अपने सुझाव और सवाल आप ईमेल कर सकते हैं:

hindi@dw-world.de