1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीआरपी नहीं जानते अमिताभ

१ अगस्त २०१४

अमिताभ बच्चन भारतीय मनोरंजन जगत के ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने बड़े और छोटे दोनों ही पर्दों पर धूम मचाई है. लेकिन उनका दावा है कि वे टीआीपी के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानते.

https://p.dw.com/p/1Cn1Q
Amitabh Bachchan Moderator der indischen Show Wer wird Millionär?
तस्वीर: AP

बॉलीवुड के महानायक बच्चन अपने टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति 'केबीसी' के जरिए टेलीविजन की टीआरपी रेटिंग के बादशाह रहे हैं. उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए उन्हें केबीसी शो मिला और उसकी लोकप्रियता के जरिए उन्हें और प्रसिद्धि मिली.

उन्होंने हाल ही में प्रदर्शित सीरियल युद्ध के जरिए छोटे पर्दे पर अपने अभिनय जीवन की शुरूआत की है. युद्ध इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है. हालांकि इस सीरियल को उम्मीद के अनुरूप सफलता नहीं मिली है. अमिताभ बच्चन ने कहा, "किसी भी कलाकार को अपने काम से कभी संतुष्टि नहीं मिलती है. मैं टीवी व्यवसाय के बारे में नहीं जानता और न ही टीआरपी के बारे में अधिक जानकारी रखता हूं. फिल्मों की सफलता का पैमाना बॉक्स ऑफिस के आंकड़े होते हैं लेकिन टीवी के लिए ऐसा नहीं है.

अमिताभ को भले ही टीआरपी के बारे में पता न हो, कौन बनेगा करोड़पति के प्रोड्यूसरों को उसकी खूब जानकारी है. तभी तो जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन और हास्य कलाकार कपिल शर्मा को उनके लोकप्रिय गेम शो में मेहमान बनाया जा रहा है. कपिल शर्मा ने "कॉमेडी नाइट विथ कपिल" में अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड के कई सितारो को अपना मेहमान बनाया है और अब वह केबीसी सीजन 8 में अमिताभ के मेहमान बनने जा रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर केबीसी के सेट वाली कॉमेडी नाइट्स विद कपिल स्टार और अपनी तस्वीर डालते हुए लिखा, "एपिसोड पूरे हो गए. सूरत में फिल्माए जाने वाले कार्यक्रम के लिए कपिल शर्मा जैसे अतुलनीय लोगों के साथ रिहर्सल करते हुए."

एमजे/एजेए (वार्ता)

KBC Gewinner in der indischen Version von Wer Wird Millionär
तस्वीर: KBC