1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जिहादियों से शादी के प्रस्ताव

२१ अगस्त २०१४

इस्लामी जिहादियों से शादी करने के लिए सीरियाई प्रांत अलेप्पो के एक खास दफ्तर में अर्जी लगानी होती है, फिर लड़ाके खुद दरवाजे तक रिश्ता लेकर आते हैं, उनके हनीमून की भी व्यवस्था है.

https://p.dw.com/p/1CyIb
तस्वीर: Ahmad Al-Rubaye/AFP/Getty Images

इतना ही नहीं सेक्स गुलाम बनने के लिए भी चीनी लड़कियों को कथित रूप से फोन आ रहे हैं. इस्लामी मूल्यों का दंभ भरने वाला सीरिया और इराक का कट्टरपंथी समूह इस्लामिक स्टेट शादी के लिए तरह तरह से दुनिया भर की महिलाओं को प्रस्ताव दे रहा है. इराक में यजीदी समुदाय से अपहरण कर लाई महिलाओं पर इस्लाम स्वीकार कर उन पर शादी करने का भी दबाव डाला जा रहा है. उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि जो इसके लिए तैयार नहीं उनके लिए जिंदगी गुलामी से भरी होगी.

ब्रिटेन की निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक शादी की इच्छुक लड़कियां या परिवार अलेप्पो में खोले गए मैरिज ब्यूरो में अपना नाम और पता दे सकते हैं. इस्लामिक स्टेट ने हाल में उत्तर पूर्वी सीरिया और इराक में कुछ इलाकों में कब्जा कर खिलाफत का एलान किया. शादी करने के बाद ये लड़ाके सीरिया में राका से इराकी इलाके अंबर तक हमीमून के लिए बसों में जा रहे हैं. ये बस हफ्ते में दो बार चलती है. बसों पर काले झंडे लगे हैं और रास्ते भर वे जिहादी गाने गाते हैं.

उत्तरी इराक के कुर्द इलाके के एक गांव दोहुक के खलोफ खोदेदे तीन बेटियों के बाप हैं. उन्होंने बताया कि जब उनके गांव में लड़ाकों ने हमला किया तो वह जान बचा कर भागे. गांव के करीब 80 पुरुष मारे गए और औरतों और लड़कियों का अपहरण कर लिया गया. यजीदी और इराकी अधिकारियों के मुताबिक ये लड़ाके कट्टरपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के थे. इराक के यजीदी समुदाय के हजारों लोग दोहुक में शरण लेकर रह रहे हैं. इस संघर्ष में यजीदी समुदाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

इराक में इस्लामिक स्टेट द्वारा जारी हिंसा में हजारों यजीदी बेघर हुए हैं.
इराक में इस्लामिक स्टेट द्वारा जारी हिंसा में हजारों यजीदी बेघर हुए हैं.तस्वीर: Reuters

हाल में चीनी पुलिस ने भी आरोप लगाया कि चीनी प्रांत उइगुर की लड़कियों को इस्लामिक स्टेट के जिहादियों के फोन कॉल आ रहे हैं जिनमें उनसे सेक्स बंधक बनने की पेशकश रखी जाती है. पुलिस के पास इस तरह की शिकायतें आ रही हैं, मामले में छानबीन जारी है. स्थानीय मीडिया में आई रिपोर्ट और ट्विटर पर लिखे गए कुछ संदेशों के मुताबिक हाई स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं को ऐसे अनजान फोन आ रहे हैं. इस्लामिक स्टेट द्वारा छेड़े गए जिहाद में उइगुर के कुछ युवा लड़ाकों के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है.

कथित रूप से भारत के केरल और कर्नाटका के इलाकों में लव जिहाद नाम से एक खास गतिविधि का विकास हो रहा है. इसके तहत मुस्लिम लड़के गैर मुस्लिम समुदाय की लड़कियों को शादी के लिए मंजूर कर रहे हैं ताकि वे धर्म परिवर्तन कर मुसलमान हो जाएं. केरल के मुस्लिम संगठन इन आरोपों से इनकार करते हैं. उल्लेखनीय है कि लव जिहाद की घटनाएं ब्रिटेन में भी सामने आ रही हैं.

एसएफ/एएम (एपी/एएफपी)