1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में भांग उगाने की इजाजत

२३ जुलाई २०१४

इलाज के लिए जर्मनी में पहली बार किसी मरीज को मारिजुआना उगाने की मंजूरी दी गई है. हालांकि अदालत ने साफ कर दिया है कि ऐसे फैसलों में पहले पूरी जांच और सतर्कता बरती जाएगी.

https://p.dw.com/p/1CgkD
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

जर्मन शहर कोलोन की एक प्रशासनिक अदालत के इस फैसले के मुताबिक भांग का सामान्य रूप से इस्तेमाल गैरकानूनी है लेकिन इलाज के लिए परमिट हासिल होने पर इसे घर में उगाया जा सकेगा. पांच मरीजों ने भांग उगाने की इजाजत मांगी थी, जिनमें से सिर्फ तीन को मंजूरी मिली. अदालत ने कहा है कि बाकी के दो मरीज ऊपरी अदालत में अपील कर सकते हैं.

अदालत की राय है कि इसे उगाने की परमिट देने से पहले हर मामले की पूरी तरह जांच होगी. मरीजों के लिए उगाई गई भांग किसी और को देना गैरकानूनी होगा.

गंभीर रूप से दर्द की शिकायत वाले पांच मरीजों ने अदालत में केस दायर कर जर्मनी के केंद्रीय चिकित्सा संस्थान से इलाज के लिए अपने घर पर भांग उगाने की इजाजत मांगी थी. हालांकि इन मरीजों को दर्द से निजात के लिए इससे बनी दवा खरीदने की छूट है. लेकिन बीमा कंपनियां इन बेहद महंगी दवाओं का खर्च नहीं उठाती हैं.

भांग के इस्तेमाल से दुनिया भर के कई देश प्रतिबंध हटा रहे हैं. कहीं सिर्फ इलाज के लिए तो नीदरलैंड्स और अमेरिका के कुछ राज्यों में मौज मस्ती के लिए इसका इस्तेमाल गैरकानूनी नहीं है. पिछले कुछ सालों में कैंसर, एचआईवी/एड्स, हेपेटाइटिस सी और पार्किंसंस के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल काफी लोकप्रिय हो गया है. हाल में न्यूयॉर्क अमेरिका का 23वां राज्य बन गया है जहां इलाज के लिए भांग के इस्तेमाल को कानूनी दर्जा मिला.

भांग उगाने के कानून का विरोध करने वालों के मुताबिक इससे नशे की लत पड़ सकती है और इससे अपराध बढ़ने का भी खतरा है. कुछ की यह भी दलील है कि भांग के इस्तेमाल से मरीज की ज्यादा सख्त दवाओं पर निर्भरता हो सकती है.

एसएफ/एजेए (एएफपी)