1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में प्राइवेट यूनिवर्सिटियां

२९ मार्च २०११

दाखिला लेने के लिए इच्छुक छात्रों को यह पहले पता कर लेना चाहिए कि उनकी यूनिवर्सिटी मान्यता प्राप्त है या नहीं. कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप के अवसर मुहैया कराती हैं पर यह महंगी है.

https://p.dw.com/p/10jrv
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

जर्मनी में करीब 400 यूनिवर्सिटी हैं जिसमें से लगभग 100 विश्वविद्यालय निजी हैं. लेकिन हर यूनिवर्सिटी के हर उस दावे को नहीं मान लिया जाना चाहिए जिसका वादा यूनिवर्सिटी अपने विज्ञापनों में करती है. अगर किसी यूनिवर्सिटी को सरकारी मान्यता प्राप्त है तो आमतौर पर माना जाता है कि वहां पढ़ाई की गुणवत्ता अच्छी है. जिन निजी विश्वविद्यालयों को मान्यता नहीं मिली है वहां पर पाठ्यक्रम, शोध और पढ़ाई का स्तर अन्य मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के समकक्ष नहीं होता है.

महंगी पढ़ाई

जर्मनी में लगभग 80 निजी विश्वविद्यालयों को सरकार से मान्यता मिली हुई है और उन्हें व्यवसायिक संगठनों, फाउंडेशन और अन्य जगहों से मदद मिलती है. उन्हें सरकार से भी मदद मिल सकती है. लेकिन हर प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एक समानता होती है. यहां छात्रों को ट्यूशन फीस देनी होती है जो हर एक यूनिवर्सिटी में अलग अलग होती है. यूनिवर्सिटी ऑफ Witten-Herdecke विटेन हेरडेके में पूरी पढ़ाई के लिए 15 हजार यूरो का खर्चा होता है तो लाइपत्जिग ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में एक सेमेस्टर की पढ़ाई के लिए 4 हजार यूरो चुकाने होते हैं. ऊंची ट्यूशन फीस होने की वजह से एक धारणा बन गई है कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी में अमीर मां बाप के बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन हर प्राइवेट यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप भी उपलब्ध होती हैं.

नौकरी की गारंटी

निजी विश्वविद्यालय छोटे और सुविधा संपन्न होते हैं. जब कंपनियों के साथ वे साझेदारी करते हैं तो छात्रों को उन कंपनियों में इंटर्नशिप और अन्य अवसर मिलते हैं जिनके बाद में नौकरी में तब्दील हो जाने की संभावना होती है. कुछ निजी संस्थान तो नौकरी की गारंटी देने का दावा भी करते हैं. कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी की विदेश में अन्य संस्थानों के सहयोग कार्यक्रम होते हैं जहां छात्र पढ़ाई के लिए जा सकते हैं और वहां उन कंपनियों में काम कर सकते हैं जिनमें उनकी दिलचस्पी है.

पब्लिक यूनिवर्सिटी की तुलना में निजी विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या कम होती है. पढ़ाई और छात्रों को परामर्श सुविधा भी ज्यादा बेहतर ढंग से कराने के वादे किए जाते हैं. जर्मनी में 20 लाख छात्र हैं जिनमें से लगभग 8 हजार निजी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं. वैसे प्राइवेट यूनिवर्सिटी की संख्या बढ़ रही है. ये यूनिवर्सिटी उन छात्रों की तलाश में रहती हैं जिनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि बेहतरीन होती है और जिनके पास खास कौशल होता है.

रिपोर्ट: क्लाउडिया उन्सेल्ड, गैबी रोएषर/ सचिन गौड़

संपादन: ओंकार सिंह जनौटी