1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी की शानदार जीत

१५ जुलाई २०१४

जर्मनी के फुटबाल वर्ल्ड कप जीतने पर हमें अपने पाठकों से ढेर ढेर सारे बधाई संदेश मिले. इन सभी संदेशों के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

https://p.dw.com/p/1CdE6
Fußball WM 2014 Fans Jubel
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फिर मिलेंगे 2018 में रूस में.......जर्मन फुटबाल टीम तथा जर्मन वासियों को हार्दिक बधाई. डॉयचे वेले की वेबसाइट के खेल पेज में विश्वकप के अवसर पर हम पाठकों को पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए डॉयचे वेले हिन्दी विभाग के सभी साथियों को भी बहुत सारी बधाई. - सुभाष चक्रबर्ती, नई दिल्ली

~~~

ब्राजील में समाप्त हुए विश्व फुटबॉल कप के फाइनल मैच में अर्जेंटीना की टीम को हराकर चौथी बार विश्व चैंपियन बनने पर जर्मनी की राष्ट्रीय टीम और आप सबको बहुत बहुत बधाई. वास्तव में वर्ल्डकप जीतकर जर्मनी ने दुनिया को जता दिया है कि वह आर्थिक ही नहीं खेल के क्षेत्र में भी सुपर पॉवर है. निश्चित रूप से जर्मन वासियों के लिए यह खुशी और उत्साह का क्षण है. यहां तक कि विश्वविजेता बनने के बाद जर्मन टीम ने ब्राजील पहुंची जर्मन चासंलर अंगेला मैर्केल भी कूल होकर राष्ट्रपति योआखिम गाउक के साथ जश्न मनाया. इस दौरान पूरी दुनिया ने फीफा वर्ल्ड 2014 के खेलों का आनंद लिया. DW की वेब साईट के माध्यम से हम लोगों ने भी घर बैठे फीफा वर्ल्ड कप के मैचों का भरपूर मजा लिया. ब्राजील में आयोजित फीफा वर्ल्ड 2014 की प्रतियोगिता से संबंधित हर गतिविधि की जानकारी तस्वीरों, वीडियो और आलेखों के माध्यम से हम पाठकों तक पहुंचायी गयी, वह लाजवाब और बेहतरीन लगी. फीफा वर्ल्ड 2014 का सफल कवरेज के लिए डॉयचे वेले की पूरी टीम को बधाई एवं धन्यवाद. - चुन्नीलाल कैवर्त, ग्रीन पीस डी-एक्स क्लब सोनपुरी,जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़

WM 2014 Spiel um Platz drei Brasilien Niederlande
तस्वीर: Reuters

~~~

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2014 में हमारे प्यारे देश जर्मनी की शानदार जीत पर आपको हार्दिक बधाई. वर्ल्ड कप 2014 मौजूदा दौर के दुनिया के सबसे सशक्त फुटबॉल टीम समझे जाने वाले जर्मनी ने अर्जेंटीना को 1-0 से हरा कर 2014 वर्ल्ड कप जीत लिया है. यह खेल जर्मनी का सबसे ऐतिहासिक खेल रहा और जर्मनी का चौथा वर्ल्ड कप खिताब भी है. अर्जेंटीना को एक बार फिर दूसरे नंबर से संतोष करना पड़ा. आप सभी को जर्मनी की जीत पर बधाईयां व शुभकामनाएं. - कागा परिवार, जिला बाडमेर, राजस्थान

~~~

WM 2014 Spiel um Platz drei Brasilien Niederlande
तस्वीर: picture-alliance/AP

राष्ट्रीय खेल हॉकी होते हुए भी जिस भारत में क्रिकेट को पूजा जाता है उस भारत का विश्वकप फुटबॉल खेलना अभी एक सपना ही है. फीफा वर्ल्डकप के इस सीजन के आरंभ होने से पहले ही मैंने अपनी फेवरेट टीम चुन ली थी- जर्मनी. लोगों को आश्चर्य हुआ,जर्मनी ही क्यों? वज़ह कुछ खास नहीं थी, बस पिछले सीजन में थोमास मुलर के गोल्डन बूट जीतने पर उनकी खेल प्रतिभा से प्रभावित था. फिर पता चला क्रिकेटर विराट कोहली भी जर्मनी को ही सपोर्ट कर रहे हैं. जैसे जैसे खेल होते गये मैच का रोमांच बढ़ता गया. पिछली बार के विश्वचैंपियन स्पेन के आरंभिक दौर में ही बाहर हो जाने पर दुनिया विस्मित हुई. हद तो तब हो गयी जब जर्मनी ने मेजबान ब्राजील को हराकर ब्राजील समर्थकों की आंखों में आंसू ला दिए. और भी अफसोस तब हुआ जब तीसरे स्थान के लिए खेलने उतरी ब्राजील की टीम नीदरलैंड से भी हार गयी. जर्मनी के सारे खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दे कर फुटबॉल विश्वकप का खिताब जीत लिया आप सभी को इस जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं.- प्रिंस राज नीरज, झारखंड

~~~

फीफा वर्ल्ड कप 2014 के विजेता जर्मनी और सभी खिलाड़ियों को और डीडब्ल्यू हिन्दी के सभी सदस्यों को मेरे और डीएक्स क्लब ऑफ जालना के सभी सदस्यों की ओर से हार्दिक बधाई. ब्राजील के साथ हुए मैच में तो गोल की बारिश हुई. मेरा लकी नंबर भी 7 है. ब्राजील के साथ फिर से 7 मैच खेले जाते तो भी 7 गोल नहीं उतरने थे. हमारे क्लब के सभी सदस्य, बच्चों से लेकर बड़ों ने मिलकर मैच देखे. देर रात जाग कर सभी का उत्साह बड़ा ही प्रोत्साहनीय था. क्या आप जर्मनी के खिलाड़ियों को हमारे क्लब की ओर से बधाई संदेश पहुंचा सकते हैं? आपका बहुत बहुत धन्यवाद होगा. - प्रमोद आर भराटे, डीएक्स क्लब ऑफ जालना, महाराष्ट्र

~~~

संकलनः विनोद चड्ढा

संपादनः आभा मोंढे