1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन स्टार क्रोस रियाल मैड्रिड में

१९ जुलाई २०१४

ब्राजील में वर्ल्ड कप खत्म होते ही खिलाड़ियों की खरीद बिक्री का दौर शुरू हो गया. जर्मनी के चोटी के क्लब बायर्न म्यूनिख के टोनी क्रोस ने रियाल मैड्रिड का रुख किया जहां उनका दसियों हजार फैंस ने भव्य स्वागत किया.

https://p.dw.com/p/1CfId
तस्वीर: J.Soriano/AFP/GettyImages

टोनी क्रोस ने अपने ट्रांसफर के बाद कहा कि बायर्न म्यूनिख के कोच जोसेफ गुआर्डियोला से उन्हें कोई समस्या नहीं थी. गुआर्डियोला ने भी उन्हें टीम में रखा होता. पास देने में सटीक, तकनीकी रूप से उम्दा और कई जगहों पर तैनात किए जा सकने वाले उनके जैसे खिलाड़ी को कौन कोच नहीं रखना चाहेगा, लेकिन क्रोस म्यूनिख में असहज महसूस कर रहे थे. उन्हें लग रहा था कि उन्हें उनका हक नहीं मिल रहा है. और जब बायर्न म्यूनिख ने उन्हें टॉप खिलाड़ियों को मिलने वाला वेतन देने से इंकार किया तो उन्होंने क्लब से जाने में ही अपनी भलाई समझी.

24 वर्षीय विश्व चैंपियन को रियाल ने छह साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. जर्मन अखबारों के अनुसार रियाल ने ब्राजील में अपने प्रदर्शन के लिए तारीफ बटोरने वाले क्रोस के लिए 3 करोड़ यूरो की ट्रांसफर फीस दी है. मैड्रिड के खेल दैनिक एएस ने क्रोस के ट्रांसफर को अत्यंत दिलचस्प करार बताया है और "ऐसी कीमत पर जो ऐसे स्तरीय खिलाड़ी के लिए बहुत ही कम है." दूसरे अखबार मार्सा ने क्रोस को लंबा और शक्तिशाली बताते हुए कहा है, "यह अत्यंत चालाक खरीद है. वे वर्ल्ड कप में बॉल के सबसे अच्छे पास देने वाले थे."

DFB Weltmeisterschaft Spieler und Freundinnen Toni Kroos
विश्व कप जीत के बाद अपनी गर्लफ्रेंड के साथतस्वीर: Getty Images

जर्मन खिलाड़ियों की खरीद

क्रोस के रियाल में आने के बाद दूसरे जर्मन खिलाड़ी सेमी केदीरा और आंखेल डी मारिया के क्लब छोड़ने का रास्ता साफ हो जाएगा. रियाल हमेशा से मिडफील्ड में अच्छे जर्मन खिलाड़ियों को खरीदता रहा है. जर्मन खिलाड़ियों की खरीद 1973 में शुरू हुई और इस सूची में क्रोस से पहले गुंटर नेत्सर, पॉल ब्राइटनर, ऊली श्टीलीके, मेसुत ओएजिल और केदीरा जैसे नाम रहे हैं. म्यूनिख के साथ क्रोस का करार 2015 में खत्म हो रहा था और नया करार करने में विफल होने के बाद म्यूनिख ने उन्हें अगले साल मुफ्त में खोने के बदले इसी साल करोड़ों की रकम के लिए बेच देना बेहतर समझा.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रियाल वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा गोल करने वाले कोलंबियाई स्टार खामेस रोड्रिगेस को मोनाको से और गोलकीपर केलोर नावास को लेवांटे से खरीद रहा है. रोड्रिगेस क्रोस के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. उन्हें रियाल एएस मोनाको से 7 करोड़ यूरो में खरीद रहा है, जबकि कोस्टा रिका के गोलकीपर नावास को 1 कोरड़ यूरो में खरीदा गया है.

एमजे/आईबी (डीपीए)