1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

छुट्टियों में चांसलर मैर्केल

८ अप्रैल २०१५

नेता भी आम इंसान ही होते हैं. उनकी भी वही जरूरतें होती हैं जैसी आम लोगों की. जो काम करता है उसे छुट्टी भी चाहिए. जर्मनी में ईस्टर की छुट्टियां हैं और चांसलर अंगेला मैर्केल इटली के एक द्वीप पर छुट्टियां मना रही हैं.

https://p.dw.com/p/1F3xR
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/AP Photo/C. De Luca

जर्मनी की ठंड से भागने और हड्डियों के लिए विटामिन डी जुटाने के लिए इटली से बेहतर क्या जगह होगी. कुछ अपवादों को छोड़कर चांसलर कई सालों से इटली के इशिया द्वीप पर अपनी ईस्टर की छुट्टियां बिताती रही हैं. इस बार चांसलर की छुट्टियों के तुरंत बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी के दौरे पर आने वाले हैं. रविवार को हनोवर में दोनों नेता विश्व विख्यात हनोवर औद्योगिक मेले का उद्घाटन करेंगे और सोमवार को मेले के मंडपों का दौरा करेंगे. भारत इस बार हनोवर मेले में विशेष मेहमान है. मंगलवार को मोदी और मैर्केल की बर्लिन में औपचारिक बातचीत होगी.

छुट्टियों का मतलब जर्मनों के लिए किसी होटल में बैठकर आराम करना भर नहीं होता है, बल्कि वे समुद्र तट पर नहाने के अलावा इलाके के दर्शनीय स्थलों को देखना भी पसंद करते हैं. अपनी छुट्टियों के शुरुआती दिनों में चांसलर नेपल्स के निकट विया सान मार्को, विया आरियाना हरकुलेनियम में खुदाई स्थल देखने गईं. ये तीनों वेसुव ज्वालामुखी के भड़कने से 79 ईस्वी में नष्ट हो गए थे. चांसलर पिछले साल पॉम्पी देखने गईं थीं.

सेलिब्रिटी हों तो फोटोग्राफर पीछा कहां छोड़ते हैं. चांसलर की यह निजी छुट्टी भी पूरी तरह निजी नहीं रही. विया सान मार्को जाने के लिए उन्हें इशिया से बोट लेना पड़ा और वहां आते जाते फोटोग्राफरों का कैमरा उनका पीछा करता रहा. सेंट आंजेलो में थर्मल बाथ से लौटते हुए चांसलर मैर्केल के पति योआखिम जावर भी साथ थे जो पेशे से प्रोफेसर हैं और सार्वजनिक रूप से चांसलर के साथ कम ही दिखते हैं.

सरकार प्रमुख को सुरक्षा की भी जरूरत होती है. चांसलर और उनके पति की सुरक्षा का काम इटली और जर्मनी के सुरक्षाकर्मी कर रहे हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार इस साल पिछले सालों से ज्यादा सुरक्षा है. इस साल भी वे अपने पति के साथ छोटे से होटल मिरामार में रह रही हैं. अपनी छुट्टियों के दौरान चांसलर हर साल इलाके के मेयर और प्रमुख लोगों से भी मिलती थीं. इस बार उन्हें इससे छुट्टी मिल गई है. इशिया के मेयर गियोसी फेरांडीनो को कुछ दिनों पहले रिश्तखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर एक गैस कंपनी के साथ समझौते के लिए सवा तीन लाख यूरो की रिश्वत और अपने भाई के लिए नौकरी लेने का आरोप है.

एमजे/आईबी (वार्ता)