1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कला, फिल्म और संगीत एकेडमी

३० मार्च २०११

जर्मनी में डिग्री पाने के साथ साथ अगर छात्र अपनी सृजनात्मकता को नया आयाम देना चाहते हैं तो उनके पास विकल्पों की कमी नहीं है. हालांकि उन्हें इस रास्ते में कई चुनौतियों और कड़ी प्रतियोगिता है.

https://p.dw.com/p/10jrt
तस्वीर: AP

सीटें सीमित संख्या में होती हैं और छात्रों को दाखिले के लिए अपनी प्रतिभा को साबित करना होता है. कला और संगीत एकेडमी प्रतिभाशाली छात्रों को सृजनशील पेशे के लिए तैयार करती हैं लेकिन नौकरी की कोई गारंटी नहीं होती है. पढ़ाई शुरू करने से पहले ही छात्रों को अपनी प्रतिभा का परिचय देना होता है. कला एकेडमी में दाखिले से पहले छात्रों को पोर्टफोलिया जमा कराना होता है जिसमें उनके काम का ब्योरा होता है. इसके बाद उन्हें क्वालीफाइंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. वैसे दाखिले के लिए उन्हें जर्मन हाई स्कूल डिग्री या उसके विदेशी समकक्ष को पूरा करना जरूरी नहीं होता. हर कला एकेडमी भावी छात्रों को यह जानकारी उपलब्ध कराती है कि दाखिले के लिए किन किन शर्तों को पूरा करना जरूरी है.

विशेषज्ञ बनने का अवसर

कला एकेडमी में मुख्य रूप से पढ़ाई पेंटिंग, डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, मूर्तिकला और विजुअल आर्ट के क्षेत्र में होती हैं. कुछ विश्वविद्यालय ऐसे भी हैं जो आर्किटेक्चर, स्टेज डिजाइन, सेरेमिक्स, ग्लास पेंटिंग, मीडिया आर्ट की पढ़ाई कराते हैं. एकेडमी ऑफ विजुअल आर्ट्स लाइपत्जिग 1983 में फोटोग्राफी में कोर्स शुरू कराने वाली जर्मनी की पहली यूनिवर्सिटी बनी.

बुर्ग गाइबिशेनश्टाइन (Burg Giebichenstein) द यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट एंड डिजाइन, हाले (Halle) में है और इंडस्ट्रियल और इंटीरियर डिजाइन में कोर्स कराती है.

संगीत एकेडमी में गाने, कम्पोजिशन और इंस्ट्रमेंटल परफार्मेंस में पढ़ाई होती है. चर्च संगीत, जैज, म्यूजिकल थिएटर और डांस में भी कोर्स किए जा सकते हैं. भावी शिक्षकों को संगीत एकेडमी में शैक्षणिक डिग्री हासिल कर सकते हैं. क्वालिफाइंग एक्जाम के जरिए भावी छात्रों की गायन सहित अन्य क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाता है. अध्यापन के लिए डिग्री के लिए जर्मन हाई स्कूल डिग्री होना आवश्यक है. अगर ऐसा नहीं है तो फिर क्वालीफाइंग एक्जाम के जरिए तय किया जाता है कि किसे दाखिला दिया जाएगा.

इमेज एंड टेक्स्ट

माडर्न मीडिया पर खास ध्यान केंद्रित करने वाली यूनिवर्सिटी में भावी निर्देशक, कैमरा निर्देशक, स्क्रीनराइटर, फिल्म/टीवी प्रोड्यूसर पढ़ाई करते हैं. म्यूनिख में यूनिवर्सिटी ऑफ टेलिविजन एंड फिल्म और पोट्सडाम-बैबल्सबर्ग में यूनिवर्सिटी कई सालों से छात्रों को बड़े और छोटे पर्दे पर करियर के लिए तैयार कर रही हैं. कोलोन में एकेडमी और मीडिया आर्ट्स ऑडियो विजुअल मीडिया के हर पहलु में विशेषज्ञ पढ़ाई कराने वाली अकेली यूनिवर्सिटी के अलावा भी कई वजहों से जानी जाती है. यह दुनिया में न्यू मीडिया के केंद्र के रूप में उभर रही है. मीडिया स्कूल छात्रों का चयन करने के लिए व्यवहारिक और मौखिक परीक्षा का सहारा लेते हैं लेकिन छात्रों में बेहद लोकप्रिय होने की वजह से इन स्कूलों में सीटें सीमित संख्या में होती है.

रिपोर्ट: क्लाउडिया उन्सेल्ड, गाबी रोएशर/ सचिन गौड़

संपादन: ओंकार सिंह जनौटी