1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कंगना बनेंगी सरबजीत की बहन

२६ मार्च २०१५

अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर कंगना राणावत पर्दे पर पाकिस्तानी जेल में रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन का किरदार निभाएंगी. कंगना को इस हफ्ते क्वीन में उनकी भूमिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.

https://p.dw.com/p/1ExQC
Indien Bollywood Schauspielerin Kangana Ranaut
तस्वीर: AP

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार सुभाष घई सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे लेकिन फिल्म कांची के बुरी तरह पिटने के बाद उन्होंने इरादा त्याग दिया था. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सरबजीत की बहन का रोल अदा करने वाली थीं जो अपने भाई की रिहाई के लिए कड़ा संघर्ष करती है. घई ने अब इस फिल्म को बनाने का अधिकार एक प्रोडक्शन हाउस को दे दिया है जो इस फिल्म को बनाएंगे. इस फिल्म में कंगना के सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर की भूमिका निभाने की चर्चा है. फिल्म में सरबजीत सिंह को पाकिस्तान की जेल से लाने के दलबीर कौर के संघर्ष को दिखाया जाएगा.

तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स

कंगना राणावत का कहना है कि 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' में दोहरा किरदार निभाना उन्हें काफी चुनौतीपूर्ण लगा. यह फिल्म 2011 में प्रदर्शित हुई उनकी ही फिल्म तनु वेड्स मनु की सीक्वेल है. फिल्म की कहानी तनु और मनु की चार साल की शादीशुदा जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमेगी. फिल्म में कंगना कुसुम और तनुजा के दोहरे किरदार में नजर आएंगी. कंगना ने कहा, "दोनों किरदार बहुत अलग हैं. यह एक्सपीरियंस मेरे लिए चैलेंजिंग रहा. मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती पूरे विश्वास के साथ इन दोनों लड़कियों का किरदार निभाना था, खासतौर से तब जब दोनों का दृश्य एक साथ हो."

फिल्म की शुरुआत में तनु खुद को ज्यादा प्यार करती है जबकि कुसुम उसके जैसी नहीं है, वह एक कंप्लीट वुमन है. लेकिन तनु ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक है. कुसुम को दत्तो भी कहते हैं क्योंकि उसके दांत बड़े हैं. उसमें कुछ भी आकर्षक नहीं है. वह एक खिलाड़ी है. "मैंने उसका किरदार अधिकतर लड़कों जैसे चाल-ढाल में किया है. इस फिल्म की शूटिंग में मजा आया और मैंने माधवन से काफी कुछ सीखा. मुझे लगता है कि यह मेरे करियर में सबसे अनूठा किरदार है."

एमजे/एसएफ (वार्ता)