1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओलांद, गुलाबी जीत के बाद कांटो भरी राह

७ मई २०१२

बचत में कटौती, अमीरों के लिए भारी करों की पैरवी करने वाले समाजवादी नेता फ्रांसोआ ओलांद की जीत पर बाजार हिला. उनकी नई नीतियों पर दुनिया की नजर.

https://p.dw.com/p/14qy0
फ्रोंसुआ ओलांद की जीततस्वीर: Reuters

ओलांद की नई नीतियां क्या होंगी, जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल की बचत नीतियों के साथ वह कैसे तालमेल बिठाएंग. इन सब सवालों ने बाजार और निवेशकों का चैन छीन लिया है. यूरो की कीमतों ने एशियाई बाजार में एक बार फिर गहरा गोता लगाया है. समाजवादी नेता को रुढ़िवादी निकोला सारकोजी के मुकाबले 3.5 फीसदी ज्यादा मत मिले. निकोला सारकोजी भी 10 दूसरे यूरोपीय नेताओं की तरह जनता के गुस्से का शिकार हुए हैं. यूरोप की जनता जो कहीं वित्तीय संकट से हैरान है तो कहीं बेरोजगारी से.

खुशी में झूमते वामपंथी मतदाता पेरिस के मुख्य चौराहे पर सोमवार सुबह इकट्ठा हुए. लेकिन ओलांद ने माना कि उनके पास जीत की खुशी मनाने के लिए ज्यादा समय नहीं है. "बहुत खुशी और गर्व की बात है लेकिन यूरोप और देश के मुश्किल समय में यह जिम्मेदारी लेते हुए थोड़ी झिझक भी है."

मध्य फ्रांस के छोटे शहर और अपनी सीट टुले में जीत के बाद भाषण देने के बाद ओलांद पेरिस पहुंचे, जहां उन्होंने ऐतिहासिक बास्टी स्क्वायर पर हजारों समर्थकों को संबोधित किया.

Frankreich Wahlen 2012 Francois Hollande Wahlsieg
खुशी मनाते ओलांद के समर्थकतस्वीर: Reuters

जल्द ही शपथ लेंगे

फ्रांसोआ ओलांद 15 मई को शपथ ले सकते हैं. ग्रीस में हुए चुनावों के बाद यूरो जोन वित्तीय संकट के एक बार फिर सिर उठाने की आशंका के मद्देनजर ओलांद पद ग्रहण करने के बाद बर्लिन आएंगे. उनकी बातचीत में मुख्य मुद्दा बचत नीति और विकास में बढ़ोतरी करने के नए उपाय होंगे. ओलांद ने कहा "देश के नेताओं और सरकारों के परे हर जगह लोग हैं, वे लोग जिन्होंने हममें विश्वास दिखाया है. जो हमारी ओर देख रहे हैं और बचत नीतियों के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं."

1981 में बास्टी स्क्वायर पर वामपंथियों ने खुशी मनाई थी जब फ्रोंसुआ मितरां ने जीत हासिल की थी. तीन दशक बाद नई पीढ़ी के वामपंथी यहां फिर जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए. जिनमें से कुछ के हाथ में लाल झंडा था तो कुछ पार्टी का प्रतीक चिह्न लाल गुलाब लेकर आए थे.

संभावना जताई जा रही है कि सरकार में लोरां फाबियस जैसे कुछ पुराने चेहरे भी शामिल होंगे. लेकिन ज्यादातर युवा नेता और महिला नेता शामिल होंगी. आर्थिक मामलों की उनकी टीम में पूर्व वित्त मंत्री मिषेल सापिन सहित कुछ राजनीतिज्ञ और उद्योग जगत के कुछ नेता शामिल हैं जिन्हें बाजार के लिए अच्छा माना जाता है. ओलांद को तेजी से देश के लिए योजनाएं बनानी होंगी. जिसमें कर नीति में भारी बदलाव, अति महत्वकांक्षी विकास लक्ष्यों पर फिर से विचार शामिल हैं. रिटायरमेंट की उम्र 62 करने और न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की उनकी घोषणा से निवेशकों में चिंता है.

वामपंथ आगे

दस फीसदी बेरोजगारी और वैभवशाली निजी जीवन की सजा निकोला सारकोजी को मिली. मतदान खत्म होने के 20 मिनट बाद ही सारकोजी ने अपनी हार मान ली और अपने मतदाताओं से कहा कि वह इस मुश्किल समय में नेतृत्व करने के लिए ओलांद को शुभकामनाएं देते हैं. "मैं हार की पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं." उन्होंने संकेत दिए कि वह राजनीति की मुख्य धारा से हट सकते हैं.

उधर ग्रीस में मुख्यधारा की पार्टियों को संसदीय चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और यूरो जोन के राहत पैकेज का समर्थन करने वाली पार्टियां बहुमत से बाहर हो गई हैं. ग्रीस के चुनावों के बाद एशिया के बाजार में यूरो के भाव तेजी से गिरे. ओलांद की साफ जीत जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल को कड़ी बचत नीति में बदलाव के लिए दबाव डाल सकती है और बचत नीतियों से आगबबूला दक्षिणी यूरोप को विकास बढ़ाने वाली नीतियों की ओर प्रेरित कर सकती हैं.

Frankreich Wahlen 2012 Nicolas Sarkozy
सारकोजी ने मानी हारतस्वीर: picture-alliance/dpa

जीत की बधाई देते हुए जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने उन्हें बर्लिन आमंत्रित किया है. विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने कहा, "हम यूरोप के विकास के लिए साथ मिल कर काम करेंगे." उधर हारे राष्ट्रपति निकोला सारकोजी के समर्थकों ने हार के कम अंतर पर संतोष जाहिर किया. विदेश मंत्री अलायन जुपे ने कहा, "लोग सारकोजी विरोधी सूनामी की बात कर रहे हैं, जो हुआ नहीं."

बहरहाल अमेरिका और लैटिन अमेरिका ने ओलांद को जीत पर बधाई दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए चुनौतियों के प्रति भी आगाह किया. चुनौतियां जिसमें अफगानिस्तान में फ्रांसीसी सेना और यूरो जोन कर्ज संकट शामिल हैं. ओबामा ने ओलांद को जी8 देशों की बैठक से पहले द्विपक्षीय बातचीत के लिए आमंत्रित किया है.

एएम/एनआर (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें