1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्कर विजेता एटनबरो का देहांत

२५ अगस्त २०१४

प्रसिद्ध ब्रिटिश फिल्मकार रिचर्ड एटनबरो का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. 20 साल के प्रयासों का बाद बनाई गई फिल्म गांधी ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई.

https://p.dw.com/p/1D08z
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अभिनेता निदेशक के बेटे माइकल एटनबरो ने अपने पिता की मौत की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मौत सोमवार को लंच के समय हुई. उनका स्वास्थ्य पिछले दिनों खराब चल रहा था और चार दिन बाद ही वे 91 साल के होते.

एटनबरो की गांधी फिल्म को 1982 में 8 ऑस्कर पुरस्कार मिले, जिसमें सर्वोत्तम फिल्म, स्रवोत्तम निर्देशक और सर्वोत्तम अभिनेता का पुरस्कार शामिल था. सर्वोत्तम निर्देशक का ऑस्कर रिचर्ड एटनबरो को मिला. फिल्म में महात्मा गांधी की भूमिका बेन किंग्स्ले ने निभाई थी. यह फिल्म उनके छह दशक के फिल्म करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी.

सिनेमा जगत के महान

रिचर्ड एटनबरो की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए ब्रिटने के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने उन्हें "सिनेमा जगत के महान लोगों में एक" बताया. कैमरन ने कहा, "ब्राइटन रॉक में उनका अभिनय बेहतरीन था, गांधी का उनका निर्देशन हैरान करने वाला था, रिचर्ड एटनबरो सिनेमा जगत के महान लोगों में थे."

ऑस्कर दिलाने वाली अपनी फिल्म के डिकी के नाम से मशहूर निर्देशक एटनबरो को याद करते हुए बेन किंग्स्ले ने कहा कि उन्होंने गांधी की भूमिका निभाने में उन पर पूरा भरोसा दिखाया था. किंग्स्ले ने कहा, "रिचर्ड एटनबरो ने अपने जीवन के सपने को पूरा करने के अहम और मुख्य चुनौती को, जिसके नतीजे तक पहुंचने में 20 साल लिए, मुझ पर भरोसा किया."

ब्रिटेन के प्रमुख अभिनेता

सफल फिल्म निर्देशक बनने से पहले रिचर्ड एटनबरो ब्रिटेन के प्रमुख अभिनेता था. उन्होंने ब्राइटन रॉक, विश्व युद्ध पर बनी फिल्म द ग्रेट एस्केप और भारतीय फिल्मकार सत्यजित रे की शतरंज के खिलाड़ी के अलावा स्टीवन स्पीलबर्ग की जुरासिक पार्क जैसी फिल्मों में काम किया.

डिकी एटनबरो अपनी जिंदगी में हर चीज के बारे में संवेदनशील और जुनूनी थे, चाहे वह परिवार हो, दोस्त, मुल्क या करियर. फिल्म जुरासिक पार्क में जॉन हैमंड की भूमिका करने वाले अभिनेता के बारे में स्टीवन स्पीलबर्ग ने कहा, "वे एक प्यारे दोस्त थे और मैं उन लोगों की लंबी कतार में हूं जो उनकी पूजा करते थे."

एमजे/आईबी (पीटीआई)