1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 27 नवंबर

आमिर अंसारी२७ नवम्बर २०१३

27 नवंबर 1975 को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सह-संस्थापक और जाने माने टीवी एंकर रॉस मैक्विर्टर की हत्या कर दी गई थी.

https://p.dw.com/p/1AOyF
तस्वीर: Getty Images

लेखक, टीवी एंकर और राजनीतिक कार्यकर्ता रॉस मैक्विर्टर की 27 नवंबर 1975 को उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वे अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर निकले थे. लंदन में उनके घर के बाहर हत्यारे घात लगाकर बैठे थे और मैक्विर्टर को देखते ही गोली मार दी. मैक्विर्टर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मृत्यु हो गई. असल में मैक्विर्टर चरमपंथी संगठन आयरिश रिपब्लिकन आर्मी आईआरए के कट्टर आलोचक थे और इसी वजह से आईआरए ने उनकी हत्या कर दी. बाद में मैक्विर्टर की हत्या के आरोपियों को पकड़ लिया गया और उन्हें मैक्विर्टर समेत 9 और हत्याओं के लिए आजीवन कारावास की सजा मिली. 1998 के समझौते के तहत आरोपियों को 1999 में रिहा कर दिया गया था. मैक्विर्टर और उनके भाई नॉरिस मैक्विर्टर ने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की स्थापना की थी. साल 2000 के बाद इसका नाम बदल कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कर दिया गया.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी