1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 23 जुलाई

२२ जुलाई २०१४

आज ही के दिन 1984 में वनेसा विलियम्स 'मिस अमेरिका' के इतिहास में अपना खिताब छोड़ने वाली पहली महिला बनी थी. एक नग्न तस्वीर के कारण उन्हें खिताब छोड़ने को मजबूर किया गया.

https://p.dw.com/p/1Cgmv
तस्वीर: AP

21 साल की अमेरिकी ब्यूटी क्वीन वनेसा विलियम्स ने इसी दिन 'मिस अमेरिका' का खिताब छोड़ दिया था. उनके प्रतियोगिता जीतने से पहले खींची गई एक नग्न तस्वीर को फोटोग्राफर ने बिना विलियम्स की जानकारी के 'पेंटहाउस' पत्रिका को बेच दिया था. यह पत्रिका उनकी नग्न तस्वीर को अपने सितंबर अंक में प्रकाशित करने वाली थी जिसके लिए विलियम्स ने उन पर मुकदमा कर दिया. बाद में उन्होंने पत्रिका और फोटोग्राफर पर किया गया मुकदमा वापस ले लिया, जब उन्हें पता चला कि उनसे फोटो के इस्तेमाल को लेकर एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर ले लिए गए थे.

इस विवाद से बाहर आने के बाद विलियम्स ने एक अभिनेत्री और रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट के तौर पर सफल करियर बनाया. उनके माता पिता म्यूजिक टीचर थे. उन्होंने सिराकस यूनिवर्सिटी में पियानो की शिक्षा ली थी. अभिनेत्री के रूप में वह फिल्म इरेजर से काफी विख्यात हुई जिसमें उन्होंने ऑर्नोल्ड श्वार्त्सेनेगर के साथ भूमिका निभाई थी.

न्यूयॉर्क में जन्मी विलियम्स ने 1982 में वहीं के एक फोटोग्राफर थॉमस चैपल के साथ इस मौखिक शर्त पर नग्न तस्वीरें खिंचवाई थीं कि उन्हें छायाचित्र के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा और उनकी पहचान सुरक्षित रहेगी. वनेसा विलियम्स इसके पहले 17 सितंबर, 1983 को भी इतिहास रच चुकी थीं. वह मिस अमेरिका का खिताब जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बनी थीं. इस साल दूसरे स्थान पर भी एक अफ्रो-अमेरिकी अश्वेत महिला ही चुनी गई थी. मिस अमेरिका प्रतियोगिता की शुरूआत 1921 में न्यू जर्सी में हुई.