1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 17 अप्रैल

१६ अप्रैल २०१४

17 अप्रैल 1815 का दिन इंडोनेशिया के आफत लेकर आया. कई दिनों से थर्रा रहा तमबोरा ज्वालामुखी इस दिन उग्र होकर फट पड़ा. करीब एक लाख लोग मारे गए.

https://p.dw.com/p/1BjlW
तस्वीर: Reuters

तमबोरा के धमाके को अब तक सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट कहा जाता है. यह इंडोनेशिया के सुमबवा द्वीप पर है. सैकड़ों साल से शांत पड़ा यह ज्वालामुखी पांच अप्रैल 1815 को कंपन पैदा करने लगा. पांच दिन बाद उससे राख उठने लगी.

17 अप्रैल को बड़ा विस्फोट हुआ लावा और धुआं आस पास के इलाके में फैल गया. गुबार इतना गहरा था कि कई दिनों तक सूरज नहीं दिखाई पड़ा.
धमाके की वजह से सुमबवा द्वीप पर डेढ़ मीटर मोटी राख की परत बिछ गई. सूनामी भी आई. ज्वालामुखी की गड़गड़ाहट डेढ़ सौ किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ रही थी.

ज्वालामुखी जब तक पूरी तरह शांत हुआ तब तक द्वीप के दस हजार बाशिंदे मारे जा चुके थे. बाकी मौतें आस पास के इलाकों में हुईं. विस्फोट के बाद तमबोरा का चेहरा बदल गया. ज्वालामुखी की ऊंचाई 14,000 फुट से घटकर 9,000 फुट रह गई.