1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आरएसएस के जरिए डॉयचेवेले आपके डेस्कटॉप पर

कभी कभी आपको लगता होगा कि कौन बार बार इंटरनेट का पता टाइप करे और वेबसाइट खोले. कुछ ऐसा हो जाए कि बस डॉयचे वेले में जो कुछ भी है, सीधे आपके डेस्कटॉप पर आ जाए. लीजिए, ऐसा भी संभव है.

https://p.dw.com/p/DVdF

डॉयचे वेले के सभी आइटम आपको आरएसएस के जरिए बिना कुछ किए ही आपके डेस्कटॉप पर मिल सकते हैं. आरएसएस को अंग्रेजी में कहते हैं रीयल सिंपल सिंडिकेशन. यह एक बड़ी चर्चित तकनीक है जिसके जरिए हमारे डॉयचे वेले पर होने वाली हर नई गतिविधि का आपको फौरन पता चल जाएगा. मसलन जैसे ही हम कोई खबर अपने पेज पर डालेंगे, यह आपके डेस्कटॉप पर भी पहुंच जाएगी. इसके लिए आपको आरएसएस रीडर या एग्रीगेटर डाउनलोड करना होता है. वैसे बहुत सारे आरएसएस रीडर तो इंटरनेट पर ही होते हैं.

क्या करना होगा

आप सोच रहे होंगे कि आपको करना क्या होगा. कुछ भी नहीं. आपको बस नीचे दिया गया यूआरएल अपने आरएसएस रीडर सॉफ्टवेयर में डालना होगा.
http://rss.dw-world.de/rdf/rss-hin-welt

कैसे करें

आपको हम बता देते हैं कि किस आरएसएस रीडर के जरिए आप आरएसएस फीड पा सकते हैं. दरअसल, इसके लिए कई प्रोग्राम उपलब्ध हैं.

अगर आप विंडोज इस्तेमाल करते हैं तो -

Feed Demon RSS Reader (trial version)

SharpReader RSS Aggregator (free of charge)

अगर आप मैक ओएस एक्स इस्तेमाल करते हैं तो -

NetNewsWire (trial version)

Slashdock (free of charge)

लाइनेक्स, मैक ओएस एक्स, मैक 9 और विंडोज के लिए -

AmphetaDesk (free of charge)

वेब आधारित रीडर -

Bloglines.com (free of charge)

आपको इंटरनेट पर जाकर इसे इन्स्टॉल तो खुद ही करना होगा. हालांकि यह ज्यादा मुश्किल नहीं है. ज्यादातर सॉफ्टवेयर तो आपको खुद ही बताते रहेंगे कि आगे क्या करना है.

डॉयचे वेले आपको आरएसएस फाइल की उपलब्धता की गारंटी भी नहीं दे सकता. डॉयचे वेले खबरों की आप निजी लाइब्रेरी नहीं बना सकते.