1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आपकी कलाई पर कौन सी घड़ी जंचेगी

२६ मई २०१५

कलाई पर बांधी जाने वाली घड़ियों के बारे में कहा नहीं जा सकता कि कौन सी महिलाओं की है और कौन सी पुरुषों की. बड़ी घड़ियों का फैशन है. लेकिन जर्मन स्टाइल कंसल्टेंट के मुताबिक पतली कलाई पर बड़ी घड़ी पहनना स्टाइलिश नहीं.

https://p.dw.com/p/1FWQr
तस्वीर: Michael Kovac/Getty Images for Anthropologie

कपड़ों के साथ साथ स्टाइल में गहनों और कलाई पर पहनी जा रही घड़ी का भी अहम किरदार होता है. चीजों का गलत चुनाव आपको कम स्टाइलिश या बेतुका भी दिखा सकता है. इन दिनों एप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियां नए प्रकार की डिजिटल घड़ियां बाजार में उतार रहे हैं, बड़ी बड़ी घड़ियां पहनने का भी फैशन दिखता है.

जर्मन स्टाइल कंसल्टेंट इंका मुलर विंकेलमन के मुताबिक पतली कलाई वाली महिलाओं को बड़ी और भारी भरकम दिखने वाली कलाई घड़ी पहनने से बचना चाहिए. उनका कहना है कि घड़ी पर जड़े हुए पत्थर या फिर चमकने वाली धातु के इस्तेमाल से भी घड़ी बड़ी लगती है. वह मानती हैं कि पतली कलाई पर पतली और छोटी घड़ी पहनना ज्यादा समझदारी भरी बात है.

इंका मुलर विंकेलमन ने बताया कि 30 से 40 मिलीमीटर व्यास के डायल या फिर 2.5 सेंटीमीटर चौड़ाई के पट्टे वाली घड़ियां महिलाओं के लिए बड़ी मानी जाती हैं. पतली छोटी कलाई पर बड़ी घड़ी बेतुकी लगती है. साथ ही वह मानती हैं कि मोटी या चौड़ी कलाई पर छोटी सी घड़ी पहनना भी उतना ही बेतुका है. यह खराब स्टाइल है. चौड़ी कलाई पर ना सिर्फ घड़ी बल्कि उसके साथ एक दो चूड़ियां भी पहनी जा सकती हैं.

एसएफ/एमजे (डीपीए)