1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आतंकवाद का मुद्दा उठाती है बेबी

२२ जनवरी २०१५

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म बेबी आतंकवाद का मुद्दा उठाती है. फिल्मकार संजय गुप्ता का कहना है कि अक्षय जनरूचि को संवेदनशील सिनेमा की ओर मोड़ सकते हैं.

https://p.dw.com/p/1EOqo
Akshay Kumar
तस्वीर: AP

अक्षय कुमार का कहना है कि उनका इरादा आतंकवाद के विषय पर खुलकर चर्चा करने का है ताकि लोग जागरूक हों. उन्होंने कहा "मैं फिल्म में डिटेक्टिव की भूमिका निभा रहा हूं. हमारा एक गुप्तचर समूह है जिसका नाम बेबी है." नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म बेबी में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू, डैनी, अनुपम खेर और राणा डुग्गुबती ने भी काम किया है, यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हो रही है.

फिल्म बेबी के बारे में अक्षय कुमार ने कहा, "बेबी आतंकवाद का मुद्दा उठाती है जो आज की दुनिया में बहुत बड़ी चिंता है. आतंकवाद एक विषय के रूप में हर अखबार में देखा जा सकता है इसलिए हमने इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की सोची. फिल्म इस बारे में खुलकर बात करती है." जानेमाने फिल्मकार संजय गुप्ता का कहना है कि अक्षय कुमार की शोहरत इतनी ज्यादा है कि वह बेबी जैसी संवेदनशील फिल्म तक के लिए दर्शक जुटा सकते हैं.

फिल्म की सफलता को लेकर आश्वस्त संजय गुप्ता ने ट्वीट किया है, "बेबी अक्षय कुमार के दिशा निर्देश में उठाया गया एक असाधारण कदम है. अक्षय एक सुपरस्टार हैं जो जनरूचि को संवेदनशील सिनेमा की ओर मोड़ सकते हैं." संजय गुप्ता ने लिखा, "मैं फिल्म बेबी के चलने की उम्मीद और दुआ करता हूं."

एमजे/आरआर (वार्ता)