1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आज भी डरती हूं हॉरर फिल्मों से: बिपाशा

१९ जुलाई २०१४

बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री बंगाली बाला बिपाशा बसु का कहना है कि उन्हें आज भी हॉरर फिल्मों से बेहद डर लगता है. लेकिन विक्रम भट्ट की फिल्म 'क्रिएचर थ्रीडी' में उनका अनुभव अलग रहा है.

https://p.dw.com/p/1CfFk
Bipasha Basu Schauspielerin
तस्वीर: dapd

'राज', 'राज 3' और 'आत्मा' जैसी हॉरर फिल्मों में काम कर चुकी बिपाशा बसु की एक और हॉरर फिल्म 'क्रिएचर थ्रीडी' प्रदर्शित होने जा रही है. बिपाशा बसु ने कहा, "क्रिएचर की शूटिंग के दौरान मुझे डर नहीं लगा क्योंकि मुझे सोचने के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिलता था."

फिल्म बनने के दौरान डर नहीं लगने की वजह यह थी कि बिपाशा को सेट पर सुबह साढे पांच बजे ही पहुंचना होता था. उन्होंने बताया, "सेट पर पहुंचने से पहले मुझे अपनी एक्सरसाइज करनी होती थी और इस वजह से शूट खत्म होने के बाद मैं तुरंत सोने चली जाती थी. इस फिल्म में काम करने के दौरान निर्देशक विक्रम भट्ट ने मेरी काफी मदद की, हालांकि हॉरर फिल्मों से मुझे आज भी डर लगता है."

बिपासा बसु ने हॉरर फिल्मों से डरना नहीं छोड़ा है तो बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार विक्रम भट्ट अब थ्रीडी तकनीक के साथ काफी सहज हो गए हैं. 'क्रिएचर थ्रीडी' का निर्देशन उन्होंने ही किया है. थ्रीडी फॉरमेट में बनाई गई यह उनकी चौथी फिल्म है. विक्रम भट्ट का कहना है कि वह टूडी की तुलना में थ्रीडी के साथ ज्यादा सहज महसूस करते हैं.

'क्रिएचर थ्रीडी' के ट्रेलर लॉन्च पर विक्रम भट्ट ने कहा, "यह फिल्म राज 3, हाउंटेड और डेंजरस इश्क के बाद मेरी चौथी थ्रीडी फिल्म है. इसलिए मैं टूडी की बजाय थ्रीडी में खुद को ज्यादा सहज महसूस कर रहा हूं." 'क्रिएचर थ्रीडी' में बिपाशा बसु और पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास की मुख्य भूमिका है. यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी.

एमजे/आईबी (वार्ता)