1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"आज की मेरी भविष्यवाणी"

४ जुलाई २०१४

फीफा वर्ल्ड कप का मज़ा - आज के मैच के लिए तो कुछ पाठकों ने भविष्यवाणी भी कर दी है पर मंथन और हमारी वेबसाइट के बारे में भी क्या कहना है उनका पढिए यहां..

https://p.dw.com/p/1CVyH
WM 2014 Achtelfinale Algerien Deutschland
तस्वीर: Clemens Bilan/AFP/Getty Images

फीफा वर्ल्ड कप का मुझे और मेरे क्लब के सभी सदस्यों को बेसब्री से इन्तजार था. हम सभी ने मिलकर, जो कि डीडब्ल्यू हिन्दी परिवार का एक हिस्सा हैं, मैच देखना नहीं भूलते, जिसमें हमारी सबसे पसंदीदा टीम जर्मनी है. जर्मनी के सभी मैच हमने देखे है. सभी खिलाड़ियों का उत्साह सराहनीय और प्रतिभावान है. डीएक्स क्लब ऑफ जलना के हम सभी सदस्य दुआ करते हैं कि जर्मनी ही फीफा वर्ल्ड कप 2014 का विश्व विजेता बने. इसी शुभकामनाओं के साथ...प्रमोद आर भराटे, डीएक्स क्लब ऑफ जालना, जालना, महाराष्ट्र

आज की मेरी भविष्यवाणी- फीफा वर्ल्ड कप में आज जर्मनी और फ्रांस का मुकाबला होने जा रहा है. इस अद्भुत खेल में मेरी आज की भविष्यवाणी है कि जर्मनी ही यह मैच जीतेगा यह मेरा दावा है. डीडब्ल्यू हिन्दी परिवार को और जर्मनी के सभी लोगों को मेरी ओर से अभी से शुभकामनाएं...स्वाति भारते, जलना, महाराष्ट्र

मंथन में प्रस्तुत जीवन बचाने के जर्मन वैज्ञानिकों के प्रयास और मोरेनो की नई कार वाली रिपोर्ट ने दिल जीत लिया. हालिया दिनों में सऊदी अरब में माहामारी का रूप लेती क्रोना वायरस से फैलने वाली बीमारी से बचने के उपाय पर समूचा विश्व लगा था पर जर्मन वैज्ञानिकों ने एक असरकारक खोज से पूरी दुनिया में अपना वर्चस्व कायम रखा. हम आशा करते हैं नई खोज से बिमारी से पूरी तरह निजात मिल सकेगी. वहीं दूसरी ओर इटली के मोरेनो के चमत्कारी आविष्कारी रूप में कार ने पूरी दुनिया के समक्ष उदाहरण पेश किया कि अगर मन में सच्ची लगन और दिल में कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो कुछ भी सम्भव है. विज्ञान और आविष्कार की नगरी की सुंदर सैर कराने हेतु पूरी मंथन टीम का धन्यवाद....
मुहम्मद सादिक आजमी, लोहिया, अमिलो, ज़िला आज़मगढ, उत्तर प्रदेश

Sendungslogo TV-Magazin "Manthan" (Hindi)
तस्वीर: DW

शनिवार, इतवार की छुट्टी के कारण घर बैठा था, टीवी पर दूरदर्शन चैनल लगा था. वर्तमान पेपर पढ़ते पढ़ते अचानक टीवी की ओर देखा तो आपका मंथन प्रोग्राम शुरू था. बस फिर क्या देखना किधर समय निकल गया कुछ भी पता नहीं चला क्योंकि आपका मंथन प्रोग्राम इतना रोचक और जानकारी युक्त है जिसका वर्णन मैं किन शब्दों में करूं यह समझ नहीं पा रहा हूं. फिर इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट देखी. वहां पर तो हर एक चीज मौजूद थी जिसकी मुझे तलाश थी – दुनिया, खेल, विज्ञान, मनोरंजन और जर्मनी को जानिए, बहुत ही अच्छा लगा. प्लीज मुझे थोड़ा और मार्गदर्शन करें जिससे मैं डीडब्ल्यू से जुड़ा रहूं.... प्रवीण बजाज

मैं आपका कार्यक्रम इंटरनेट की जरिये सुनता हूं. मंथन मेरा प्रिय कार्यक्रम है. आपका वेबपेज मुझे बहुत पसंद है....राहत खान, बीरभूम, पश्चिम बंगाल

संकलनः विनोद चड्ढा

संपादनः आभा मोंढे