1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आज का इतिहासः 23 अप्रैल

२३ अप्रैल २०१४

आज का दिन कवि और नाटककार विलियम शेक्सपीयर के नाम है. दुनिया के महानतम कवियों और नाटककारों में एक शेक्सपीयर का जन्म और निधन दोनों इसी तारीख से जुड़ा हुआ है.

https://p.dw.com/p/1BmCK
तस्वीर: Getty Images

वैसे तो शेक्सपीयर के जन्म के बारे में जो वर्णन मौजूद है उसके मुताबिक उनका 26 अप्रैल 1564 के दिन बप्तिस्मा किया गया था. लेकिन ऐसी संभावना जताई जाती है कि उनका जन्म 23 अप्रैल 1564 को हुआ था और उनका निधन भी इसी तारीख को 1616 में हुआ.

उन्हें अक्सर इंग्लैंड का राष्ट्रीय कवि भी कहा जाता है. उनके नाम पर 38 नाटक, 154 सॉनेट, दो लंबी कविताएं हैं. हालांकि कुछ ऐसा भी है जो है तो शेक्सपीयर के नाम लेकिन उन्होंने ही लिखा होगा इस बारे में संदेह है. उनके नाटकों का अनुवाद कई भाषाओं में होता है.

स्ट्रेटफर्ड अपऑन एवन में पैदा हुए शेक्सपीयर ने 18 साल की उम्र में एन हैथवे से शादी की थी. उनके तीन बच्चे हुए, सुजाना और जुड़वां हैमनेट और युडिथ. 1585 से 1592 के बीच वह लंदन में सफल अभिनेता, लेखक और नाटक कंपनी लॉर्ड चैंबरलेन्स मेन के साझेदार थे. लंदन में पहले साहित्य सर्कल में काफी आलोचना भी हुई क्योंकि वह उस संभ्रात समूह का हिस्सा नहीं थे. इसलिए उन पर संभ्रांत लेखकों ने आरोप लगाए कि वह खुद को बेहतर साबित करना चाहते हैं.
माना जाता है कि 1949 में 49 साल की उम्र में वह नाटकों से रिटायर हो गए.

शेक्सपीयर के निजी जीवन के बारे में हालांकि जानकारी कम ही है कि वे कैसे दिखाई देते थे, कौन से धर्म के थे या जो नाटक उनके नाम पर लिखे गए हैं, वो उन्होंने लिखे भी हैं या नहीं.

बहरहाल इन विवादों से परे हैमलेट, किंग लेयर, ओथेलो, मैकबेथ जैसे नाटक अंग्रेजी साहित्य के नायाब नाटक हैं, जो आज इतने साल बाद भी पसंद किए जाते हैं और उनका अलग अलग दृष्टिकोणों के साथ मंचन होता रहता है.

23 अप्रैल को 1616 में शेक्सपीयर का 52 साल की उम्र में निधन हो गया.