1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में सिख छात्र पर हमला

१९ दिसम्बर २००९

अमेरिकी राज्य टेक्सस के पश्चिमी वेस्ट टेक्सस इलाक़े में एक सिख छात्र पर हमले का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि उसे बुरी तरह पीट कर स्विंगपूल में फेंक दिया गया और "नस्ली गालियां" भी दी गईं.

https://p.dw.com/p/L94D
पिज़्ज़ा की दुकान पर काम करता था छात्रतस्वीर: AP

सिख कोएलिशन नाम के एक संगठन ने बताया है कि यह छात्र पढ़ाई के साथ साथ पिज़ा डिलिवरी की एक दुकान पर भी काम करता है. संगठन के मुताबिक़ यह छात्र किसी घर में पिज़ा पहुंचाने जा रहा था कि तभी चार युवाओं ने उसे रोका और स्विमिंग पूल में फेंक दिया.

सिख कोएलिशन की विज्ञप्ति के मुताबिक़, "ये चारों लोग इस युवा को लगातार उसके सर और शरीर पर लातें मारते रहे. जैसे ही वह भागने की कोशिश करता, वह उसे पीटने लगते. 20 मिनटों तक यह छात्र अपनी जान बचाने के लिए तैरता रहा." पीड़ित के एक बयान के मुताबिक़ उसे लग रहा था जैसे कि वह मरने वाला है. सिख कोएलिशन का कहना है कि उसने बताया कि किसी को भी अपने रंग या रूप की वजह से इस तरह का अपमान नहीं सहना चाहिए.

संगठन ने आरोप लगाया है कि पुलिस सही समय पर नहीं पहुंच पाई. पीड़ित छात्र अब काफी हद तक ठीक है लेकिन हमले से उसे सदमा पहुंचा है. सिख कोएलिशन ने कहा कि इस छात्र को हमलावरों ने "ओसामा बिन लादेन" के नाम से पुकारा और कहा कि उसे अफ़ग़ानिस्तान वापस चले जाना चाहिए. उन्होंने उसकी पगड़ी पर भी लात मारी जिससे पता चलता है कि वे उस पर "व्यक्तिगत तौर पर ही नहीं, बल्कि उसकी सिख पहचान पर हमला कर रहे थे."

रिपोर्टः पी़टीआई/एम गोपालकृष्णन

संपादनः ए कुमार