1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमिताभ ने की हैदर की तारीफ

३ अक्टूबर २०१४

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म हैदर की तारीफ की है और उसे एक खास फिल्म करार दिया है. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक पर बनी है.

https://p.dw.com/p/1DPYe
तस्वीर: INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images

फिल्म हैदर दो अक्टूबर को प्रदर्शित हुई. अमिताभ ने हैदर की तारीफ करते हुए टि्वटर पर लिखा, "हैदर एक खास फिल्म है. असाधारण प्रदर्शन और एक कुशल संयोजन..." कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, तब्बू, इरफान खान और केके मेनन ने मुख्य भूमिका निभायी है.

अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री तब्बू का कहना है कि वह अधिक सोच समझकर फिल्में नहीं करती हैं. अपनी ताजा फिल्म हैदर के बारे तब्बू ने कहा, "मुझे विशाल की कहानी और किरदार सुनने की जरूरत नहीं पड़ती. मैं जानती हूं कि वह अच्छी फिल्में बनाते हैं और वह मुझे जो भी किरदार देंगे वह अच्छा ही होगा. मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि जो कुछ भी विशाल मेरे लिए लेकर आएंगे वह अच्छा होगा."

तब्बू को फिल्म इंडस्ट्री में आए दो दशक हो गए हैं और इस दौरान उन्होंने सिर्फ चुनिंदा फिल्मों में काम किया है. तब्बू ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा कि कैसी फिल्म करनी है. मैंने फिल्मों में कभी फर्क करने पर यकीन नहीं किया. मुझे हर फिल्म फिल्म ही लगती है. मुझे फिल्म से जो कुछ चाहिए अगर मिलता है, तो कर लेती हूं."

एमजे/आईबी (वार्ता)