1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब मुझे कुछ साबित नहीं करना: करीना कपूर

३० अगस्त २०१४

करीना कपूर खान का कहना है कि शादी का उनके फिल्मी करियर पर कोई असर नहीं पड़ा है. करीना अब कम लेकिन बेहतर फिल्मों में काम करना चाहती हैं.

https://p.dw.com/p/1D3ny
Schauspielerin Kareena Kapoor
तस्वीर: DW/P. Tewari

करीना कहती हैं कि हिन्दी फिल्मोद्योग में बेहतर पटकथा लेखकों की कमी है. अजय देवगन के साथ अपनी नई फिल्म सिंघम रिटर्न्स के प्रमोशन के सिलसिले में करीना ने अपने करियर, जीवन और फिल्मोद्योग पर कई सवालों के जवाब दिए. पेश हैं उस बातचीत के मुख्य अंशः

डॉयचे वेले: क्या आपने सिंघम पहले देखी थी या फिर उसका सीक्वल हाथ में लेने के बाद देखी?

करीना: मैंने पहले ही यह फिल्म देखी थी. मैं अजय और रोहित की तमाम फिल्में देखती हूं क्योंकि वह दोनों मेरे करीबी दोस्त हैं. सिंघम रिटर्न्स की टीम के साथ मैंने गोलमाल रिटर्न्स और गोलमाल थ्री में भी काम किया. इसलिए यह घरवापसी जैसा था. मुझे सिंघम काफी पसंद आई. तो रोहित ने जब मुझे सीक्वल में काम करने का प्रस्ताव दिया तो मैंने तुरंत हामी भर दी.

पहली फिल्म में काम नहीं करने की वजह से क्या सीक्वल में काम करने में दिक्कत हुई?

बिल्कुल नहीं. इसकी वजह यह है कि सिंघम रिटर्न्स की कहानी सिंघम से पूरी तरह अलग थी. इसमें कई नए किरदार हैं. यहां तक कि मेरा किरदार भी पहली फिल्म में नहीं था. इसे पहली फिल्म के विस्तार नहीं, बल्कि एक नई फिल्म की तरह बनाया गया है.

आप फिल्मों का चयन किस आधार पर करती हैं?

मैं पटकथा के आधार पर फिल्में हाथ में लेने का फैसला करती हूं. लेकिन हिन्दी फिल्मोद्योग में बेहतर पटकथा लेखकों की कमी है. बेहतर पटकथा फिल्म की कामयाबी की पहली शर्त है. मुझे लगता है कि कई बेहतर लेखक हैं लेकिन उनको मौके नहीं मिलते.

हाल में आपने कई फिल्में ठुकरा दी हैं ?

हां, इसकी पहली वजह तो यह है कि मुझे उनकी पटकथा नहीं जंची. किसी फिल्म में काम करने या नहीं करने का फैसला करना तो संबंधित अभिनेता या अभिनेत्री का विशेषाधिकार है. इसमें इतनी हाय-तौबा जैसी कोई बात नहीं है. इसके अलावा दूसरी और प्रमुख वजह यह है कि अब मैं अधिक से अधिक घूमना और पढ़ना चाहती हूं. मैं साल में एक या दो फिल्में ही करना चाहती हूं. इस साल सिंघम रिटर्न्स आई है और अगले साल कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान आएगी जिसमें सलमान खान के साथ काम कर रही हूं.

हिन्दी फिल्मों में आमतौर पर शादी के बाद अभिनेत्रियों का करियर ढलान पर पहुंच जाता है. क्या आपके करियर पर भी कोई असर पड़ा है?

नहीं, इस मामले में मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे अजय और सलमान के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. ज्यादातर अभिनेत्रियों को शादी के बाद फिल्मों में सजावटी किरदार के प्रस्ताव मिलने लगते हैं. हिन्दी फिल्मों में निर्माता-निर्देशक अभिनेत्रियों को शादी के बाद खास तरजीह नहीं देते. लेकिन मेरे करियर पर शादी का कोई असर नहीं पड़ा है.

करियर में कोई खास मुकाम पाने की चाहत?

अब मुझे ऐसी कोई चाहत नहीं है. इस मुकाम पर मुझे कुछ साबित नहीं करना है. महज आलोचकों को खुश करने के लिए मैं किसी फिल्म में काम नहीं कर सकती. जब लगता है कि अमुक किरदार मुझ पर जंचेगा तो मैं फौरन फिल्म के लिए हां कर देती हूं.

क्या सैफ अली खान की बेटी सारा भी फिल्मों में आ रही है ?

फिलहाल सारा की बॉलीवुड में आने की कोई योजना नहीं है. वह न्यूयार्क में पढ़ाई कर रही है.

अपने नए घर में कब जाएंगी ?

अगले साल. अभी उसमें कुछ काम बाकी है. इसके अलावा नए घर में शिफ्ट होने के लिए काफी ऊर्जा की जरूरत है. उसके लिए फुर्सत निकालने के बाद ही शिफ्ट होने की योजना बनेगी.

रिपोर्ट: प्रभाकर, कोलकाता

संपादन: ईशा भाटिया