1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अजरबैजान पहुंचा फॉर्मूला वन

२६ जुलाई २०१४

वैसे तो अगले साल ही फॉर्मूला वन को अजरबैजान तक पहुंचना था लेकिन इसमें एक साल का वक्त और लग गया. अब 2016 में बाकू में फॉर्मूला वन रेस होगी.

https://p.dw.com/p/1Cj4z
तस्वीर: Getty Images/AFP

देश के युवा और खेल मामलों के मंत्री आजाद राहीमोव का कहना है, "मुझे आधिकारिक तौर पर यह एलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने बाकू में 2016 में फॉर्मूला वन रेस लाने के करार पर दस्तखत कर लिए हैं."

फॉर्मूला वन के प्रमुख बर्नी एक्लेसटन ने मई में ही कहा था कि अगले साल अजरबैजान की राजधानी में रेस के लिए करार होने वाला है. फिलहाल सीजन में 19 रेसें हो रही हैं और 20 से ज्यादा रेसों के लिए सभी 11 टीमों से सहमति मिलना जरूरी है. यूक्रेन में गतिरोध के बावजूद रूस में इसी साल फॉर्मूला वन रेस होने वाली है. यह रेस सोची में होगी. इससे पहले ऑस्ट्रिया में 11 साल बाद इस साल रेस हो पाई.

Bernie Ecclestone Gericht München 24.4.14
बर्नी एक्लेसटनतस्वीर: Reuters

एक्लेसटन ने पिछले साल कहा था कि न्यू जर्सी में भी 2015 में रेस होगी लेकिन अब यह लगता है कि वहां 2016 से पहले रेस नहीं हो पाएगी. समझा जाता है कि सोची और बाकू की रेसें एक के बाद एक होंगी, जैसा कि मेक्सिको और ऑस्टिन के साथ होता है.

राहीमोव ने बताया कि बाकू सर्किट का खाका अभी पूरा नहीं हुआ है लेकिन इसके स्टार्ट प्वाइंट को तय कर लिया गया है. यह शहर के मुख्य आजादलिक चौक पर होगा. ट्रैक सड़कों से होकर गुजरेगा और शहर के प्रमुख प्रतीक भी रास्ते में आएंगे.

एक्लेसटन ने एक बयान जारी कर कहा, "हमें इस बात की खुशी है कि बाकू भी फॉर्मूला वन परिवार से जुड़ गया. यह गलियों से होकर गुजरने वाली रेस होगी."

एजेए/एएम (रॉयटर्स)