1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अजन्मे बच्चे को वकील मिला

१८ सितम्बर २०१४

इंडोनेशिया में एक अमेरिकी महिला को उसके अजन्मे बच्चे के लिए वकील दिया गया है. इस महिला पर बाली द्वीप में अपनी मां की हत्या का आरोप लगा है.

https://p.dw.com/p/1DEzE
Indonesien Gefängnis
तस्वीर: picture-alliance/dpa

19 साल की हीथर मैक और उसके 21 साल के ब्वायफ्रेंड टॉमी शेफर को 13 अगस्त को गिरफ्तार किया गया. उन पर हीथर की 62 साल की शीला फॉन वीजे-मैक की हत्या का आरोप है. वीजे-मैक की बुरी तरह क्षतिग्रस्त लाश एक लक्जरी होटल के बाहर सूटकेस में मिली थी.

बाली के प्रांतीय राजधानी डेनपासार में बुधवार को थाने के बाहर वनेसा फाविया ने पत्रकारों से कहा, "मैं हीथर के अजन्मे बच्चे का वकील हूं."

मैक इसी थाने में बंद है और वह तीन महीने के गर्भ से है. फाविया ने कहा, "मैं यहां हूं और इस बात की जांच करता रहूंगा कि उसे पोषक खाना मिलता रहे और उसकी मेडिकल जांच होती रहे, ताकि वह स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सके."

दोनों आरोपियों पर अभी चार्ज नहीं लगाए गए हैं. इंडोनेशिया के कानून के तहत जांच के बाद ही आरोपियों को आरोपित किया जाता है, जिसमें कई हफ्ते लग सकते हैं.

पिछले हफ्ते बाली की पुलिस ने हीथर मैक से पूछताछ के बाद कहा था कि सिर्फ गर्भवती होने की वजह से उसे खास सुविधाएं नहीं दी जाएंगी. खुद मैक के वकील का कहना है कि जांच अभी चल रही है. उनके अमेरिकी वकील माइकल एलकिन ने कहा, "मुझे लगता है कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगा."

यह पूछे जाने पर कि हीथर मैक की तबीयत कैसी है, फाविया ने कहा, "उन्हें इस बात की खुशी है कि वकीलों की एक टीम उनकी मदद कर रही है."

एजेए/आईबी (रॉयटर्स)