1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अक्षय के कपड़ों की नीलामी

२५ मार्च २०१५

बॉलीवुड के खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार गरीब और बेसहारा बच्चों के लिए अपने कपड़े नीलाम करने जा रहे हैं. यह नीलामी शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के शॉपिंग चैनल पर की जाएगी.

https://p.dw.com/p/1EwGQ
Indien Bollywood Schauspieler Akshay Kumar
तस्वीर: dapd

अक्षय गरीब और बेसहारा बच्चों की मदद के लिए अपने कपड़े, जैकेट, ब्रेसलेट और कई चीज़ों की नीलामी कर रहे हैं. जिस शॉपिंग चैनल पर यह नीलामी की जाएगी उसमें शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ अक्षय की भी मालिकाना साझेदारी है.

हर महीने अक्षय के सामानों की नीलामी इस चैनल पर की जाएगी ताकि गरीब और बेसहारा बच्चों की मदद हो सके. उल्लेखनीय है कि यह आइडिया अक्षय ने ही दिया था. राज कुंद्रा ने कहा कि अक्षय का यह आइडिया काफी अच्छा है. अक्षय के फैन्स की बड़ी संख्या है जो इसमें दिलचस्पी दिखाएंगे. इसकी आमदनी को नेक काम में खर्च किया जाएगा. यदि प्रतिक्रिया अच्छी आई तो हम कुछ और सितारों को इससे जोड़ेंगे.

फैशन मतलब जींस और शर्ट

बॉलीवुड की स्टाइलिश अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि सहजता से बड़ा स्टाइल कोई नहीं है. करीना का कहना है कि उनकी नजर में फैशन मतलब जींस और शर्ट है. उन्होंने कहा, "मेरी नजर में फैशन का मतलब सहज एवं आरामदेह होने से है. मेरा मानना है कि मैं जिस चीज को पहनकर सहज महसूस करती हूं वही मेरे लिए फैशन हो जाती है. सहजता से बढ़कर कोई स्टाइल नहीं है, फिर चाहे यह जींस हो, शर्ट हो या एक गाउन या ड्रेस हो. मेरे ख्याल से मेरी यही बात लोगों को अच्छी लगती है."

Indien Bollywood Kareena Kapoor
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

करीना ने कहा, "मैं निजी जिंदगी में बहुत कैजुअल रहने को तव्वजो देती हूं. मैं रेड कारपेट समारोह के लिए ही गाउन पहनने का फैसला लेती हूं. ज्यादा से ज्यादा कैजुअल कपड़े, जींस, ट्रैक पतलून, टी-शर्ट पहनना मेरा फैशन है." उन्होंने कहा मेरे अधिकांश प्रशंसको को मेरा भारतीय अवतार अच्छा लगता है. मैं स्वयं भी भारतीय परिधानों में सहज महसूस करती हूं लेकिन जब शूटिंग नहीं कर रही होती हूं और छुट्टी पर होती हूं तो सिर्फ जींस और शर्ट पहनती हूं.

एसएफ/एमजे (वार्ता)