1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वामपंथी पार्टियों ने ठुकराया भारत अमेरिका परमाणु संधि को

७ अगस्त २००७

वामपंथी पार्टियों ने भारत और अमेरिका के बीच असैनिक उपयोग वाले परमाणु समझौते को मानने से इंकार कर दिया है और कहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय संधियों पर संसद में बहस को अनिवार्य बनाने के लिए संविधान में संशोधन होना चाहिए.

https://p.dw.com/p/DVYZ
तस्वीर: AP

वामपंथी पार्टियों का कहना है कि सरकार ने संधि का अनुमोदन करते समय संसद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा दिए गए आश्‍वासन को ध्यान में नहीं रखा है.

संधि का विरोध करने का फ़ैसला लेने से पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने वैज्ञानिकों और बुद्धिजीवियों से पिछले दिनों में इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा की है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी पहले ही संधि पर संसद में बहस की मांग करने की योजना की घोषणा कर चुकी है.

वामपंथी पार्टियों के रुख पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर से महेश झा की बातचीत