1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोलर किंग सहित चार को वैकल्पिक नोबेल

२९ सितम्बर २०११

सौर ऊर्जा में पैसे झोंकने वाले चीनी उद्योगपति हुआंग मिंग सहित चार लोगों को 2011 का राइट लाइवलिहुड पुरस्कार दिया गया, जिसे वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है. चाड की महिला वकील भी सम्मानित.

https://p.dw.com/p/12jDK
Logo des "The right Livelihood Award". Zugeliefert durch Nenad Kreizer am 16.09.2010, Copyright: The right Livelihood Award.
Logo The right Livelihood Awardतस्वीर: The right Livelihood Award

चीनी उद्योगपति हुआंग को "सोलर किंग ऑफ चीन" के नाम से भी जाना जाता है, जिन्होंने सौर ऊर्जा से चलने वाले पानी के हीटर और दूसरे नवीनीकृत ऊर्जा स्रोतों में पैसा लगाया है. वे सौर ऊर्जा के फायदों के बारे में लेक्चर भी देते हैं.

Alternativer Nobelpreis 2011 Right Livelihood Award Solarunternehmer Huang Ming Freies Galerie Bildformat
हुआंग मिंगतस्वीर: picture alliance/dpa

पुरस्कार देने वाली स्टॉकहोम की संस्था के प्रवक्ता ओले फॉन ओलेक्सकुल ने कहा, "हम समझते हैं कि दुनिया में चीन के बगैर जलवायु परिवर्तन की समस्या का हल नहीं हो सकता है. मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा कार्बन डाय ऑक्साइड गैस छोड़ने वाला देश चीन है लेकिन सबसे ज्यादा नवीनीकृत बिजली इस्तेमाल करने वाला देश भी वही है." उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पुरस्कार के बाद चीन और दुनिया के दूसरे हिस्सों में सौर और दूसरे नवीनीकृत ऊर्जा के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी.

Alternativer Nobelpreis 2011 Right Livelihood Awards Jacqueline Moudeina
जैकलीन मोदीनेतस्वीर: Right Livelihood Award/HO/AP/dapd

चाड की लोकप्रिय महिला वकील जैकलीन मोदीने को मानवाधिकार के मामलों की पैरवी करने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है. उन्होंने चाड के पूर्व नेता हिसेन हिब्रे के खिलाफ भी मुकदमा लड़ा, जिन पर आठ साल की सत्ता के दौरान मानवाधिकार उल्लंघन के मामले हैं. फॉन ओलेक्सकुल ने बताया, "मोदीने को उस वक्त देश छोड़ कर जाना पड़ा था. लेकिन बाद में वह चाड लौट आईं और इस बात को साबित कर पाईं कि वहां क्या हुआ था." इस साल जून में फॉन ओलेक्सकुल ने चाड का दौरा किया था और उस वक्त उन्होंने देखा कि किस तरह मोदीने बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चला रही हैं.

Alternativer Nobelpreis 2011 Right Livelihood Awards Ina May Gaskin
इना मे गास्किनतस्वीर: Jeanne Kahan/Right Livelihood Award/HO/AP/dapd

अमेरिका की इना मे गास्किन ने आसान तरीकों से बच्चे पैदा करने और जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य के लिए काम किया है और उन्हें भी वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार दिया गया है. उन्होंने अर्जेंटीना से लेकर न्यूजीलैंड तक में इस बारे में लोगों में जागरूकता फैलाई है.

स्पेन की संस्था जेनेटिक रिसोर्स एक्शन इंटरनेशनल (ग्रेन) को भी इस पुरस्कार के लिए चुना गया जो मुख्य तौर पर अफ्रीका, एशिया और लातिन अमेरिका में छोटे किसानों और स्थानीय समुदायों के हक के लिए काम कर रही है. फॉन ओलेक्सकुल का कहना है कि ग्रेन जैव विविधता को बचाए रखने पर भी काम कर रही है.

Flash-Galerie Alternative Nobelpreisträger 2011
ग्रेन के समन्वयक हेंक होबेलिंकतस्वीर: dapd

ये पुरस्कार नोबेल पुरस्कारों से संबंधित नहीं हैं और इन्हें पांच दिसंबर को स्वीडन की संसद में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा. विजेताओं के बीच डेढ़ लाख यूरो की राशि बांटी जाएगी.

फॉन ओलेक्सकुल ने बताया कि इस साल पुरस्कारों के लिए 59 देशों से 123 लोगों के नामांकन भरे गए. इस पुरस्कार की शुरुआत 1980 में की गई थी. भारत की वंदना शिवा को भी यह पुरस्कार दिया जा चुका है. नोबेल पुरस्कारों की घोषणा अगले हफ्ते होने वाली है.

रिपोर्टः डीपीए/ए जमाल

संपादनः महेश झा