1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुबह सुबह दफना दिए गए गद्दाफी

२५ अक्टूबर २०११

लीबिया के पूर्व शासक मुअम्मर गद्दाफी और उनके बेटे मोतास्सिम को मंगलवार तड़के दफना दिया गया. मंगलार को सिर्त में मारे गए बाप बेटे के शव कई दिन से मांस के कोल्ड स्टोर में पड़े सड़ रहे थे. सिर्त में हुए धमाके में 100 मरे.

https://p.dw.com/p/12yJb
एनटीसी ने बताया, दफना दिए गए हैं गद्दाफीतस्वीर: picture-alliance/dpa

राष्ट्रीय अंतरिम परिषद (एनटीसी) की सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "गद्दाफी और उसके बेटे मोतास्सिम को तड़के उचित सम्मान के साथ किसी अज्ञात स्थान पर दफना दिया गया है. बाद में हम आधिकारिक तौर पर जानकारी जारी करेंगे." मिसराता के जिस कोल्ड स्टोर में गद्दाफी को रखा गया, वहां के सैन्य अधिकारी ने भी उन्हें दफनाए जाने की पुष्टि की है.

लीबिया की अंतरिम सरकार में इस बात लेकर मतभेद थे कि गद्दाफी की लाश के साथ क्या किया जाए. उसके पश्चिमी सहयोगी इस बात से खफा है कि गद्दाफी को जिंदा पकड़ने के बाद गोली मारी गई. संयुक्त राष्ट्र ने तो गद्दाफी की मौत की जांच की भी मांग की है. कोल्ड स्टोर में रखे गद्दाफी के शव को देखने के लिए लोगों का तांता लगा था लेकिन जब सोमवार को शव से तेज दुर्गंध आने लगी तो कोल्ड स्टोर के दरवाजे बंद कर दिए.

A convoy of Libyan fighters heads to to the frontline in Bani Walid, at a checkpoint in Wadi Dinar, Libya, Friday, Sept. 16, 2011. Moammar Gadhafi supporters put up fierce resistance against offensives trying to storm two strongholds Friday, forcing revolutionary fighters into retreat in the mountains and turning Gadhafi's seaside hometown into an urban battlefield of snipers firing from mosques and heavy weapons rattling main boulevards. (Foto:Alexandre Meneghini/AP/dapd)
लीबियाई विद्रोही नाटो की मदद से गद्दाफी को सत्ता से बेदखल करने में कामयाबी हासिल कर पाएतस्वीर: dapd

69 वर्षीय गद्दाफी को उनके गृह नगर सिर्त में मारा गया और इस तरह लीबिया में आठ महीने से जारी लड़ाई खत्म हो गई. दो महीने पहले लीबियाई विद्रोहियों ने राजधानी त्रिपोली पर नियंत्रण कर लिया. युद्ध खत्म होने के बाद लीबिया में क्षेत्रीय और कबायली प्रतिद्वंद्विताओं से निपटना एनटीसी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. वैसे विद्रोहियों का यह डर तो गद्दाफी के दो सबसे ताकतवर बेटों खामिस और मोतास्सिम की मौत के बाद खत्म हो गया है कि वे उग्रवाद भड़का सकते हैं. इनमें खामिस सैन्य कमांडर था तो मोतास्सिम पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार था.

सैफ अल-इस्लाम फरार

मोतास्सिम को अपने पिता के साथ सिर्त में पकड़ा गया और उसी तरह अस्पष्ट हालात में मार दिया गया. एनटीसी के अधिकारी के मुताबिक मोतास्सिम को भी उसके पिता के साथ मंगलवार को दफना दिया जाएगा. लेकिन गद्दाफी के जिस बेटे सैफ अल-इस्लाम को उनका उत्तराधिकारी समझा जाता था, वह शायद लीबिया से भागने में कामयाब रहा. एनटीसी अधिकारी के मुताबिक, "वह नाइजर और अल्जीरिया के त्रिभुज वाले इलाके में है. वह घाट इलाके के दक्षिण में है. उसे मुरजुग इलाके से लीबिया का फर्जी पासपोर्ट दिया गया. "

एनटीसी अधिकारी ने बताया कि गद्दाफी की खुफिया एजेंसी के प्रमुख अब्दुल्लाह एल सेनुसी का भी इसमें हाथ है. सैफ अल-इस्लाम की तरह सेनुसी के खिलाफ भी अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत गिरफ्तारी के वारंट जारी कर चुकी है. एनटीसी अधिकारी का कहना है, "उस इलाके पर नजर रखना बहुत मुश्किल है. वह रेगिस्तान का इलाका है और वहां से निकलने के कई रास्ते हैं. "

सिर्त में धमाका

इस बीच सिर्त में तेल के एक टैंकर में हुए धमाके में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. एनटीसी के कमांडर लीथ मोहम्मद ने बताया, "विस्फोट बहुत ही शक्तिशाली था जिससे बड़ी आग लग गई. 100 लोग मारे गए हैं और 50 अन्य घायल हुए हैं." इस विस्फोट को एक हादसा कहा जा रहा है जो ऐसी जगह पर हुआ जहां लोग अपनी कारों में तेल भरवाने के लिए जमा थे. उन्होंने बताया कि धमाका पास ही के एक इलेक्ट्रिक जेनेरेटर से हुआ.

रिपोर्टः रॉयटर्स, एएफपी/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी