1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरिया और यूरो संकट के बीच जी20

१९ फ़रवरी २०१२

लोस काबोस. समाचारों पर नजर रखने वालों के लिए यह नया नाम हो सकता है. मेक्सिको का यह शहर आने वाले दो तीन दिनों तक चर्चा में रहेगा, जहां जी 20 बैठक हो रही है, जहां सीरिया और यूरो संकट पर ही चर्चा होती दिख रही है.

https://p.dw.com/p/145RT
तस्वीर: picture-alliance/dpa

यूरो संकट झेल रहे देशों में तापमान माइनस में चल रहा है, तो अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में भी पारा शून्य डिग्री के ही आस पास है. मेक्सिकन शहर लोस काबोस में टेम्प्रेचर 25-26 डिग्री है. यानी कम से कम सर्दी से तो राहत जरूर मिलेगी, भले ही हर बार की तरह बड़े मुद्दों का हल न निकल पाए.

दुनिया के 20 बड़े देशों के विदेश मंत्री ईरान और सीरिया के अलावा आर्थिक संकट पर बात कर सकते हैं. वैसे वे जिस शहर में बात करेंगे, वह प्रशांत महासागर में द्वीपों और गॉल्फ कोर्सों के लिए ज्यादा मशहूर है. बीस में से सिर्फ 10 देशों के विदेश मंत्री लोस काबोस पहुंच रहे हैं. इनमें अमेरिका की हिलेरी क्लिंटन, जर्मनी के गीडो वेस्टरवेले और यूरोपीय संघ की प्रतिनिधि कैथरीन एश्टन शामिल हैं. भारत, चीन, फ्रांस और ब्राजील जैसे देश इस बैठक में उप मंत्री या उससे भी निचले स्तर के प्रतिनिधि को भेज रहे हैं.

G20 2011 Gruppenfoto
2011 में जी 20 बैठकतस्वीर: dapd

मेक्सिको इस साल जी 20 का अध्यक्ष देश है और उसे 18-19 जून को सालाना शिखर बैठक आयोजित करनी है. लेकिन विदेश मंत्रियों की बैठक भी बेहद अहम मानी जाती है. जी 20 में दुनिया के बड़े औद्योगिक देशों के अलावा कुछ विकासशील देश भी शामिल हैं.

विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले मेक्सिको के विदेश मंत्री पैटरीशिया एसपीनोसा ने बयान जारी कर कहा, "हम विदेश मंत्री एक खुले माहौल में बातचीत करेंगे. हम खाद्य सुरक्षा, कानून व्यवस्था को मजबूत करने और वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के तरीकों पर बात करेंगे."

उन्होंने कहा कि मेक्सिको बातचीत के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने पर जोर दे रहा है और ऐसे में जरूरी नहीं है कि आखिर में कोई औपचारिक घोषणापत्र जारी हो. जी 20 में शामिल देश पूरी दुनिया के जीडीपी का लगभग 90 प्रतिशत देते हैं और इन देशों में कुल आबादी के करीब दो तिहाई लोग रहते हैं.

अगले हफ्ते जी 20 के वित्त मंत्री और बैंकर मेक्सिको सिटी में मिलने वाले हैं, जहां निश्चित तौर पर यूरो संकट पर बात होगी.

रिपोर्टः डीपीए/ए जमाल

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी