1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिर दर्द में मददगार साबित होगा फोन

१४ जून २०११

मोबाइल फोन को सिर दर्द मानने वालों की कमी नहीं है. बहुत से लोग कहते हैं कि यह एक जरूरी बुराई है. लेकिन यही मोबाइल फोन सिर दर्द ठीक करने में सहायक साबित हो, तब वे लोग क्या कहेंगे?

https://p.dw.com/p/11Zet
तस्वीर: Fotolia/Laurin Rinder

आईफोन की एक नया एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है जो माइग्रेन के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इस एप्लिकेशन के जरिए मरीज अपने लक्षणों और दवाइयों का लेखा जोखा संभालकर रख सकता है ताकि वह अपने डॉक्टर के साथ ज्यादा सहुलियत से बात कर सके और अपनी हालत बेहतर ढंग से बयान कर सके.

माइग्रेन नोटबुक

इस एप्लिकेशन का नाम है माइग्रेन नोटबुक. इस एप्लिकेशन से मरीज अपने रोजाना के दर्द का स्तर नोट कर सकते हैं. साथ ही वे दवाओं का हिसाब किताब भी रख सकते हैं. शिकागो के डायमंड हेडएक सेंटर की डॉ. मेर्ले डायमंड बताती हैं, "मेडिकल क्षेत्र में सबसे अहम बात यह है कि आप अपने डॉक्टर के साथ बातचीत किस तरह करते हैं. इस एप्लिकेशन से हमें उस बातचीत में मदद मिलती है जो सिर दर्द के इलाज में बहुत महत्वपूर्ण है. मसलन, इसकी मदद से मैं अपने सवाल तैयार कर सकती हूं कि मरीज दवा कब कब और कैसे ले रहा है."

Mobiltelefon iPhone use for pet food ad
तस्वीर: agenta werbeagentur

सिरदर्द फाउंडेशन

राष्ट्रीय सिरदर्द फाउंडेशन के मुताबिक अमेरिका में लगभग तीन करोड़ लोग माइग्रेन से पीड़ित हैं. इनमें बड़ी तादाद महिलाओं की है. इसकी शुरुआत 15 साल से लेकर 55 साल तक हो सकती है और ज्यादातर मामले ऐसे हैं जिनमें परिवार में किसी को पहले भी माइग्रेन की समस्या रही हो.

माइग्रेन भयंकर किस्म का सिरदर्द है जिसमें आमतौर पर सिर के आधे हिस्से में दर्द होता है. इसके साथ ही जी मिचलाना और प्रकाश से दिक्कत भी इसके लक्षण हैं. यह दर्द चार घंटे से लेकर 72 घंटे तक रह सकता है.

हाल ही में 1,218 मरीजों और 533 डॉक्टरों के ऊपर की गई एक शोध में 91 फीसदी डॉक्टरों ने यह बात मानी कि माइग्रेन की डायरी और दवाई का हिसाब किताब इलाज में काफी मददगार साबित होता है. 70 फीसदी मरीज भी इस बात से सहमत हुए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें