1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साइप्रस के सैन्य ठिकाने पर कई धमाके, 15 की मौत

११ जुलाई २०११

सोमवार को साइप्रस के दक्षिणी हिस्से में नौसेना के ठिकाने पर एक बाद एक कई धमाके हुए. इसमें कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

https://p.dw.com/p/11spb
तस्वीर: AP

साइप्रस के दक्षिणी जिगी में नौसेनिक बेस पर यह धमाके हुए. स्थानीय रेडियो साइप्रस ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प ने यह जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि कई लोग इन धमाकों में घायल हुए हैं.

रक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता ने इन धमाकों की पुष्टि की है. इवांगेलोस फ्लोराकिस नेवल बेस से जानकारी बहुत कम मिल रही है.

बारूद से भरे कई कंटेनरों में यह धमाके क्यों हुए इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि नौसैनिक अड्डे को भारी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय टीवी सिगमा में मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने इसे बम से उड़ा दिया हो.

इस नौसेनिक बेस पर वह हथियार और बारूद रखे हुए थे जो साइप्रस ने ईरान से सीरिया जा रहे एक जहाज से 2009 में जब्त किए थे.

सोमवार को हुआ यह धमाका इतना जोरदार था कि दुर्घटना स्थल से तीन किलोमीटर दूर समुद्री तट पर बने रेस्टोरेंट के दरवाजे और खिड़कियां टूट गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल