1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शक्कर करती है दिमाग खराब

१७ सितम्बर २०१२

ज्यादा मीठा खाना सेहत के लिए ठीक नहीं होता ये तो सब जानते हैं लेकिन कितनी शक्कर खाई जाए जो सेहत के लिए ठीक हो. इस बात को लेकर वैज्ञानिकों में बहस चल रही है. सामान्य शक्कर मतलब कितनी शकर...

https://p.dw.com/p/16ASu

कैनबरा के वैज्ञानिकों का दावा है कि कई बार जिसे हम शक्कर की सामान्य मात्रा समझते हैं वो भी जरूरत से ज्यादा होती है और मधुमेह का कारण बन सकती है. इसे मधुमेह टाइप- 2 कहा जाता है. इससे दिमाग सिकुड़ने लगता है और इसके लक्षण उन लोगों में दिखाई पड़ते हैं जो भूलने की बीमारी से ग्रस्त होते है. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा में मस्तिष्क विभाग के प्रमुख, निकोलस शेरबिन कहते हैं, "शोध के दौरान हमने पाया है कि समान्य श्रेणी में, जिन लोगों को मधुमेह नहीं है उन लोगों में भी शक्कर की मात्रा सामान्य से ज्यादा पाई गई. इससे हिप्पोकैम्पस घटने लगता है."

हिप्पोकैम्पस मस्तिष्क में पाया जाने वाला वो पदार्थ है जो याददाश्त के लिए जिम्मेदार होता है. अगर ये प्रयोग दूसरे लोगों पर भी सही साबित होता है तो फिर मधुमेह के लिए जिम्मेदार शक्कर की मात्रा को फिर से परिभाषित करना होगा.

Die Frage - The Question © Doc RaBe #30773183 anstreichen frage fragen antwort arbeit ausfragen besprechung business erklärung faq frage fragen fragestellung fragestunde fragezeichen geschäft glossar helfen helpdesk hilfe hotline internet job kommunikation kreide kreidetafel kunde lehrer lernen lösung meeting problem problematik probleme präsentation schild schule schultafel schulung schüler seminar shop studium support tafel universität unklarheit unterricht verstehen verständnis vorlesung vortrag workshop
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख 19/09 और कोड 6431 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: Fotolia/Doc RaBe

चार सालों तक शेरबिन ने इस बारे में व्यापक शोध किया. उन्होंने 60 से लेकर 64 साल तक के 249 लोगों का अध्ययन किया. अध्ययन के दौरान उन्होने पाया कि इन लोगों के खून में शक्कर की मात्रा प्रति लीटर के हिसाब से 4 से 6 मिलीमोल थी. जिन लोगों के खून में शक्कर की मात्रा ज्यादा थी उनमें हिप्पोकैम्पस के नष्ट होने की संभावना सबसे ज्यादा थी. वैज्ञानिकों के मुताबिक मधुमेह टाइप-2 की एक बड़ी वजह जीवन शैली भी है. इसकी वजह से भी खून में शक्कर की मात्रा बढ़ जाती है. अच्छा खाने, नियमित कसरत और चिंता छोड़कर इस समस्या से बचा जा सकता है.

वीडी/एएम (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी