1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राष्ट्रपति ओबामा फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे

४ अप्रैल २०११

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घोषणा है कि वह 2012 में राष्ट्रपति चुनाव में फिर खड़े होंगे. अपनी प्रचार मुहिम के लिए उन्होने एक वेबसाइट भी बनाई है. इसी वेबसाइट के माध्यम से यह घोषणा की गई है.

https://p.dw.com/p/10n5b
तस्वीर: dapd

ओबामा ने अपने समर्थकों और दोस्तों को ईमेल के जरिए भी अपनी घोषणा से अवगत कराया है. www.barackobama.com वेबसाइट पर दिए गए एक छोटे संदेश में उन्होंने कहा है, "प्रचार मुहिम शुरू हो गई है. हम दफ्तर खोल रहे हैं और लोगों के पास जाने का काम शुरू कर रहे हैं ताकि आपके सहयोग से 2012 में अपनी जीत को आकार दे सकें."

वेबसाइट पर दिए गए दो मिनट 10 सेकंड के वीडियो में देश भर से ओबामा के समर्थकों को दिखाया गया है जो डेमोक्रेट राष्ट्रपति का समर्थन कर रहे हैं. ओबामा का कहना है कि देश ने जो प्रगति की है उसे बचाने की जरूरत है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ओबामा की प्रचार मुहिम के लिए इस बार 1 अरब डॉलर का अभूतपूर्व चंदा जमा होगा.

विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी से कई नेता ओबामा के खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना रहे है लेकिन उन्होंने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं है. शुरुआती सर्वे बताते हैं कि ओबामा अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं.

ओबामा ने कहा कि वह संघीय चुनाव आयोग में अपनी प्रचार मुहिम के लिए आवेदन कर रहे हैं. इसके बाद ही वह चंदा जुटा पाएंगे. पिछली बार 2008 में इलिनॉय के सीनेटर रहते जब ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ा तो उनकी प्रचार मुहिम के लिए रिकॉर्ड 75 करोड़ डॉलर का चंदा जमा हुआ.

शनिवार से ही अमेरिकी मीडिया में अटकलें लग रही थीं कि ओबामा सोमवार को अपनी उम्मीदवारी का एलान कर सकते हैं. ओबामा ने कहा, "यह मेरी आखिरी प्रचार मुहिम है, कम से कम एक उम्मीदवार के तौर पर."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें