1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भावुक युवराज ने कहा, जल्द वापस लौटूंगा

२७ नवम्बर २०११

वनडे और टी-20 में टीम इंडिया की रीढ़ माने जाने वाले युवराज सिंह ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं. लेकिन मैदान पर विपक्षी टीम का डटकर मुकाबला करने वाले युवी बीमारी से भी युवराज की तरह लड़ रहे हैं.

https://p.dw.com/p/13I1M
तस्वीर: UNI

शनिवार को युवराज ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए कहा, "मैं आपके प्रेम और समर्थन से अभिभूत हूं. मैं बिल्कुल ठीक हूं, मैच के लिए फिटनेस चाहिए और ट्रेनिंग के लिए जल्द वापसी होगी."

29 साल के युवराज के बाएं फेफड़े में ट्यूमर हो गया है. इसका पता वर्ल्ड कप के दौरान चला. लेकिन इसके बावजूद वह वर्ल्ड कप में मैदान पर उतरे और भारत के हाथ में विश्व कप थमा गए. सबको बीमारी का पता तब चला जब युवराज ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज ने नाम वापस ले लिया.

शुक्रवार को युवराज की मां शबनम सिंह ने बताया कि उनके बेटे के बाएं फेफड़े में ट्यूमर है. युवराज की मां ने कहा, "मेडिकल की भाषा में कहा जाए तो शुरुआती रिपोर्टें बताती हैं कि युवराज के बाएं फेफड़े में एक असामान्य ट्यूमर है जिसे लिम्फोमा कहा जाता है. जैसा हमें बताया गया है उसके मुताबिक खतरा यह है कि यह जानलेवा हो सकता है."

Yuvraj Singh
तस्वीर: UNI

"रिपोर्ट और स्कैन्स से पता चलता है कि युवराज किसी गंभीर चीज से जूझ रहे हैं. एक गोल्फ बॉल के आकार का लम्प उनके बाएं फेफड़े मिला है. डॉक्टरों ने और ज्यादा विस्तृत स्कैन्स की सलाह दी है."

शबनम सिंह ने बताया कि युवराज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यह बता दिया है कि वह वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए उपलल्ध क्यों नहीं है.

इस खबर के सामने आने के बाद टीम इंडिया और क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी पसरी हुई है. अब उन्हें याद आ रहा है कि वर्ल्ड कप के दौरान जवान युवराज इतना ज्यादा क्यों हांफ रहे थे. बल्लेबाजी करते हुए उन्हें काफी पसीना आ रहा था और कई बार थकान से टूटकर क्रीज पर कुछ पलों के लिए हरारत में दिखाई पड़े.

हालांकि राहत वाली बात यह है कि युवराज पर इलाज का असर हो रहा है. इलाज के बाद कहा जा रहा है कि युवी का ट्यूमर जानलेवा नहीं है. इलाज के जरिए ट्यूमर को खत्म किया जा सकता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें