1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में सेक्सी डियो विज्ञापनों पर रोक

२७ मई २०११

भारत में टीवी पर अब डियोड्रेंट्स के ऐसे विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकेंगे जिनमें महिला मॉडल्स को उत्तेजक तरीके से दिखाया जाता है. सरकार ने बेहद सेक्सी विज्ञापनों पर रोक लगाने का फैसला किया है.

https://p.dw.com/p/11OsD
Ein libanesisches Paar blickt am 1.12.1999 aus zwei Fenstern eines Gebäudes in Beirut, das von einer überdimensionalen Werbeleinwand bedeckt ist. Abgebildet ist ein Deodorant das "Sex Unisex" heißt und ein Paar beim Geschlechtsakt. Elemente aus Sex und Erotik tauchen immer öfter auf Werbeplakaten in Beirut auf, welche in Sachen Sexualität als die liberalste aller arabischen Hauptstädte gilt. Verwendung nur in Deutschland, usage Germany only
डियो विज्ञापनों पर रोकतस्वीर: picture alliance/dpa

यह रोक खासकर उस विज्ञापन को देखते हुए लगाई जा रही है जिसमें एक महिला को एक पुरूष का डियोड्रेंट इतना अच्छा लगता है कि वह अपने ब्लाउज के बटन खोलने लग जाती है. वहीं एक दूसरे विज्ञापन में एक महिला अपने देवर को सूंघती है और उसकी तरफ खिंची चली जाती है. और फिर वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के ख्यालों में खो जाती है.

अखबार फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस तरह के विज्ञापनों को विज्ञापन आचार संहिता का दोषी पाया और उन पर रोक लगाने का फैसला किया है. मंत्रालय ने कहा है, "इन विज्ञापनों में महिलाओं को खुले तौर पर उत्तेजक मुद्राओं में दिखाया गया है. इन विज्ञापनों का मकसद पुरूषों की कामुकता को जगाना है जबकि महिलाओं को पुरूषों के लिए लालायित दिखाया गया है." मंत्रालय के बयान में इन विज्ञापनों को अभद्र, अश्लील और उकसाने वाला बताया गया है.

Kennen Sie die luxuriöesten Urlaubsorte der Welt? Wissen Sie, wo die Promis und die Königsfsmilien Urlaub machen? Was kostet das Vergmnügen, am Strand einer einsamen Insel zu liegen oder Ski auf die Pisten der angesagsten Winterresorts zu fahren? Das alles erfahren Sie von unserer Galerie. Sie wird Sie in die Welt der Reichen und Schönen teleportieren.
तस्वीर: olly - Fotolia

मंत्रालय ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद से कहा है कि या तो इन विज्ञापनों पर रोक लगा दी जाए या फिर उनमें बदलाव किया जाए. इस फैसले से जिन डियोड्रेंट ब्रांडों पर असर होगा उनमें वाइल्ड स्टोन, एडिक्शन डियो और एक्स शामिल हैं. पिछले साल मंत्रालय ने फ्रांस से चलने वाले फैशन टीवी पर नौ दिन तक रोक लगा दी क्योंकि उस पर दिखाए जा रहे कार्यक्रमों से अश्लीलता की रोकथाम वाले कानूनों का उल्लंघन हो रहा था. फैशन टीवी पर अकसर ऐसे कार्यक्रम आते हैं जिनमें महिलाओं की नंगी छाती को दिखाया जाता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी