1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रेमेन को पीट कर बायर्न बुंडसलीगा में टॉप पर

४ दिसम्बर २०११

फ्रांसीसी खिलाड़ी फ्रैंक रिबेरी ने माना है कि वेर्डर ब्रेमेन के खिलाफ बायर्न म्यूनिख के मुकाबले में अगर कोई बात मायने रखती है तो बस जीत. बायर्न 4-1 से यह मुकाबला जीत कर जर्मन लीग में फिर टॉप पर है.

https://p.dw.com/p/13MRk
तस्वीर: dapd

बायर्न म्यूनिख की इस जीत ने उसे दोबारा बुंडसलीगा के सिर पर बिठा दिया है. मुकाबले में खेल के आधे हिस्से के पहले और बाद में रिबेरी ने दो शानदार गोल किए. डच खिलाड़ी आर्यन रॉबेन ने दो पेनल्टियों को गोल में बदला और इस तरह से बायर्न ने अंक तालिका में डॉर्टमुंड पर एक अंक की बढ़त ले ली. म्योंशनग्लाडबाख से हुई डॉर्टमुंड की भिड़ंत एक एक गोल से बराबरी पर छूटी.

Fußball Bundesliga FC Bayern München - Werder Bremen
तस्वीर: dapd

रिबेरी ने बायर्न को 22वें मिनट में ही आगे निकाल दिया लेकिन ब्रेमन ने ब्रेक के तुरंत बाद ही मुकाबला बराबरी पर ला दिया. स्वीडन के स्ट्राइकर रोजनबर्ग ने बायर्न के रक्षकहोल्गर बाड्स्टूबर को पलटा और गोली मानुएल नॉयर के पीछे से गेंद को जाल तक पहुंचा दिया.

Fußball Bundesliga FC Bayern München - Werder Bremen
तस्वीर: dapd

बायर्न के रॉब्बेन ने 69वें मिनट में पहली पेनल्टी को गोल में बदला जब बायर्न के थोमास म्यूलर पर पेनल्टी एरिया में फाउल हुआ. 77वें मिनट में रिबेरी गोली से टकराए और खाली पड़ी गोलपोस्ट में आराम से गोल डाल दिया. ब्रेमेन के मिडफिल्डर आरोन हंट ने 10 मिनट बाकी रहते बायर्न के टोनी क्रूस से फाउल करने कारण वापस भेज दिया गया. उधर सोक्राटिस ने पेनल्टी एलिया में रिबेरी को पकड़ा तो रॉब्बेन को दोबारा गोल करने के लिए पेनल्टी का मौका मिल गया.

इस जीत ने बायर्न को अपने ही आंगन में तीसरी बार हार का मुंह देखने से बचा लिया है. पिछले हफ्तों में डॉर्टमुंड और माइंत्स उसे हरा चुके हैं. रिबेरी ने तो इस मुकाबले में किए गोल की बदौलत कुल गोलों की संख्या आठ पर पहुंचा दी है. उन्होंने 15 मैच खेले हैं. पिछले रविवार को जब बायर्न म्यूनिख माइंत्स से दो के मुकाबले 3 गोल से हार गया तब रिबेरी ने कहा था, "निश्चित रूप से यह पिछले हफ्ते की तुलना में अच्छा हफ्ता नहीं है." इस बार रिबेरी ने कहा है, "यहां सिर्फ जीत के ही मायने हैं. बायर्न के लिए हार कभी अच्छी नहीं होती और ब्रेमेन के खिलाफ हमेशा काफी मेहनत करनी पड़ती है. आज हमने अच्छा खेला. हम आक्रामक थे और उन्हें जल्दी झुका दिया. सचमुच मुझे खूब मजा आया"

Fußball Bundesliga FC Bayern München - Werder Bremen
तस्वीर: dapd

बायर्न अगले हफ्तों में दो ऐसी टीमों से भिड़ने वाला है जो बुंडसलीगा की अंक तालिका में बीच में हैं. जाहिर है कि 18 दिसंबर से सर्दी की छुट्टियां शुरू हो जाएगी और साल का अंत होने तक बुंडसलीगा का सिरमौर बायर्न बना रहेगा.

रिपोर्टः एएफपी/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी