1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेनजीर के आदेश पर बांटा परमाणु राज

१५ सितम्बर २०१२

पाकिस्तान में परमाणु कार्यक्रम के जनक कहे जाने वाले अब्दुल कदीर खान ने कहा है कि उन्होंने परमाणु ऊर्जा से जुड़ी जानकारियां पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के कहने पर दूसरे देशों तक पहुंचाई.

https://p.dw.com/p/169hg
तस्वीर: AP

पाकिस्तान के विवादित वैज्ञानिक अब्दुल कदीर खान ने 2004 में कहा था कि उन्होंने अपनी मर्जी से परमाणु ऊर्जा के रहस्यों को ईरान, लीबिया और उत्तर कोरिया तक पहुंचाया था. यही कदीर खान अब कह रहे हैं कि उन्होंने यह सब पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो का आदेश मिलने पर किया. पाकिस्तान के जंग मीडिया ग्रुप से बातचीत में कदीर खान ने कहा है, "उस वक्त की प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने मुझे बुलाया और दो देशों का नाम ले कर कहा कि इनकी मदद की जानी चाहिए." खान ने यह भी कहा है कि उन्हें इस बारे में साफ तौर पर मिले निर्देशों का पालन करने पर मजबूर किया गया. कदीर खान से यह बातचीत शनिवार को अखबार में छपी है.

Pakistan Benazir Bhutto
तस्वीर: AP

कदीर खान का कहना है कि परमाणु जानकारियों को दूसरे देश तक पहुंचाना आसान काम नहीं था क्योंकि कई लोग इस कार्यक्रम की निगरानी कर रहे थे. खान अपने इस दावे को पुष्ट करना चाहते हैं कि जानकारियां देने के बारे में वरिष्ठ राजनेताओं और सैन्य अधिकारियों को पता था.

बेनजारी भुट्टो दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रही हैं. पहली बार 1988 से 1990 के बीच और दूसरी बार 1993-1996 के बीच. 2007 में एक बम हमले में उनकी हत्या कर दी गई. बेनजीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी उनकी हत्या के बाद पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज हुई. पार्टी ने अब्दुल कदीर खान के बयान पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया देने से साफ मना कर दिया है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री कमर जमान कायरा ने डॉन न्यूज से कहा है, "मैं अपने वरिष्ट नेताओं और उनके (कदीर खान) के साथ काम कर चुके लोगों से चर्चा करने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देने की स्थिति में आउंगा."

Nawaz Sharif
तस्वीर: AP

अब्दुल कदीर खान की करतूतों के सामने आने के बाद उन्हें पांच साल तक नजरबंद रखा गया. कदीर खान का यह भी कहना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 1998 में भारत के परमाणु परीक्षणों का जवाब परीक्षण से देने के पक्ष में नहीं थे. कदीर खान का कहना है, "मैंने उनसे साफ कह दिया कि अगर वह ऐसा करेंगे तो मैं सच्चाई मीडिया के सामने रख दूंगा जिसके बाद वह मुझे परमाणु परीक्षण का आदेश देने पर मजबूर हुए."

परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कदीर खान दुनिया के बाकी मुल्कों में भले ही अच्छी नजर से न देखे जाते हों लेकिन पाकिस्तान के बहुसंख्यक लोगों के लिए वह एक राष्ट्रीय नायक जैसे हैं. हाल ही में उन्होंने एक अलग 'सेव पाकिस्तान मूवमेंट' नाम से राजनीतिक पार्टी का गठन किया है.

एनआर/आईबी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी