1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिन बोले दिल जीत गया आर्टिस्ट

१६ जनवरी २०१२

मूक सिनेमा के दौर की 'द आर्टिस्ट' फिल्म और 'द डिसेंडेंट्स' गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में टॉप पर बनी रहीं. वहीं जॉर्ज क्लूनी को बेस्ट ड्रामेटिक एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. साल के पहले अवार्ड कार्यक्रम को बेहद अहम माना जाता है.

https://p.dw.com/p/13k8n
Actor George Clooney displays his award after winning best actor in a drama motion picture for his role in "The Descendants" at the 69th Golden Globe Awards in Beverly Hills, California January 15, 2012. REUTERS/Paul Drinkwater/NBC/Handout (UNITED STATES - Tags: ENTERTAINMENT) NO SALES. NO ARCHIVES. FOR EDITORIAL USE ONLY. NOT FOR SALE FOR MARKETING OR ADVERTISING CAMPAIGNS. THIS IMAGE HAS BEEN SUPPLIED BY A THIRD PARTY. IT IS DISTRIBUTED, EXACTLY AS RECEIVED BY REUTERS, AS A SERVICE TO CLIENTS. SEE YOUR NBCUNI REPRESENTATIVE FOR FURTHER LICENSING INFORMATION. (GOLDENGLOBES-SHOW)
जॉर्ज क्लूनी को द डिसेंडेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ अदाकार का पुरस्कारतस्वीर: dapd

द डिसेंडेंट फिल्म को दो अवॉर्ड मिले. फिल्म के मुख्य अदाकार जॉर्ज क्लूनी ने ऐसे शख्स की भूमिका निभाई है, जिसकी पत्नी कोमा में है और जो घर चला रहा है. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और जॉर्ज क्लूनी को बेस्ट ड्रामेटिक एक्टर का पुरस्कार मिला. स्टेज पर उन्होंने लेखक और निर्देशक अलेक्जेंडर पेयने को धन्यवाद दिया. समारोह के बाद क्लूनी ने कहा, "वह जानते हैं कि कहानी कैसे कहना है और बहुत मजेदार फिल्म बनाना और उसे अलग सा मोड़ दे देना भी उन्हें बहुत अच्छे से आता है."

गोल्डन ग्लोब में तीन खिताब ले जानी वाली फिल्म द आर्टिस्ट ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो मूक फिल्मों का कलाकार है. उसे ऐसे समय प्रेम हो जाता है जब मूक फिल्मों का दौर खत्म होने को है. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ संगीत, कॉमेडी और सर्वश्रेष्ठ अदाकार (जॉं दुजॉर्दां) का पुरस्कार मिला.

In this image released by NBC, Thomas Langmann, at microphone, accepts the award for Best Motion Picture - Comedy Or Musical for "The Artist" during the 69th Annual Golden Globe Awards on Sunday, Jan. 15, 2012 in Los Angeles. At rear, from left, are Ludovic Bource, James Cromwell, Uggie the dog, Jean Dujardin, Missy Pyle, Penelope Ann Miller, Michel Hazanavicius and Bernice Bejo. (AP Photo/NBC, Paul Drinkwater)
द आर्टिस्ट फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्डतस्वीर: dapd

मेरिल स्ट्रीप थी को आयरन लेडी नाम की फिल्म में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का पुरस्कार दिया गया. स्ट्रीप को सामान्य तौर पर मजेदार भाषणों के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार वह अपना चश्मा लाना भूल गईं और इस वजह से उन्हें पढ़ने में दिक्कत हुई.

माई वीक विद मर्लिन में मर्लिन मुनरो की भूमिका के लिए मिशेले विलियम्स को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने कहा, "मैं खुद को पहले मां और फिर अदाकारा के तौर पर देखती हूं. सबसे ज्यादा धन्यवाद मैं अपनी बेटी को देना चाहती हूं. मेरी छोटी सी बच्ची. मैं तुम्हें धन्यवाद देना चाहती हूं कि तुमने मुझे हर दिन किस देकर काम पर भेजा."

82 साल के क्रिस्टोफर प्लमर को बिगिनर्स फिल्म में उनकी भूमिका के लिए सबसे अच्छे सहायक अदाकार का पुरस्कार मिला. उन्होंने इस फिल्म में एक समलैंगिक व्यक्ति की भूमिका निभाई है. वहीं ऑक्टेविया स्पेंसर को द हेल्प नाम की फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अदाकारा का अवॉर्ड दिया गया.

मिडनाइट इन पेरिस फिल्म के लिए वुडी एलेन को बेस्ट स्क्रीनप्ले और स्टीवन स्पिलबर्ग को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म द एडवेंचर्स ऑफ टिनटिन के लिए गोल्डन ग्लोब मिला. द सेपरेशन नाम की ईरानी फिल्म को सबसे अच्छी विदेशी फिल्म की श्रेणी में पुरस्कार मिला. निर्देशक असगर फरहादी ने इस मौके पर कहा, "मुझे लगता है कि मेरे देश के लोग सच में शांति से प्यार करने वाले लोग हैं."

Actress Meryl Streep accepts her award for best actress in a drama motion picture for "Iron Lady" at the 69th Golden Globe Awards in Beverly Hills, California January 15, 2012. REUTERS/Paul Drinkwater/NBC/Handout (UNITED STATES - Tags: ENTERTAINMENT) NO SALES. NO ARCHIVES. FOR EDITORIAL USE ONLY. NOT FOR SALE FOR MARKETING OR ADVERTISING CAMPAIGNS. THIS IMAGE HAS BEEN SUPPLIED BY A THIRD PARTY. IT IS DISTRIBUTED, EXACTLY AS RECEIVED BY REUTERS, AS A SERVICE TO CLIENTS. SEE YOUR NBCUNI REPRESENTATIVE FOR FURTHER LICENSING INFORMATION. (GOLDENGLOBES-SHOW)
मेरिल स्ट्रीप को आयरन लेडी के लिए पुरस्कारतस्वीर: dapd

ऑस्कर में

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हॉलीवुड फॉरेन प्रेस असोसिएशन (एचएफपीए) के करीब 90 सदस्य चुनते हैं. यह हॉलीवुड के मुख्य कार्यक्रमों में से एक है. यहां जीतने वाली फिल्में अकसर ऑस्कर में जगह पाती हैं. माना जा रहा है कि गोल्डन ग्लोब में छह श्रेणियों में नामांकन पाने वाली द आर्टिस्ट ऑस्कर में भी फेवरिट रहेगी. द डिसेंडेंट और द हेल्प को भी फेवरिट माना जा रहा है. 24 जनवरी को ऑस्कर के नामांकन घोषित किए जाएंगे. ऑस्कर नामांकन से अलग एचएफपीए के सदस्य फेवरिट टीवी शो के लिए भी वोट करते हैं. इस श्रेणी के लिए होमलैंड नाम के एक सीरियल को सर्वश्रेष्ठ टीवी सीरियल का पुरस्कार दिया गया. ड्रामा टीवी सीरीज बॉस में कॉर्पोरेट मैनेजर की भूमिका के लिए केल्सी ग्रामक को पुरस्कार दिया गया. बेस्ट कॉमेडी टीवी सीरियल का पुरस्कार मॉडर्न फैमिली को मिला. टीवी कॉमेडी की सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का पुरस्कार लॉरा डर्न को एनलाइटेंड के लिए और कॉमेडी अदाकार का पुरस्कार एपिसोड सीरियल के मैट लेब्लेंक को दिया गया.

Director Asghar Farhadi (L) and actor Jodaeiye Nader Az Simin pose with the award for best foreign film for "A Separation" backstage at the 69th annual Golden Globe Awards in Beverly Hills, California, January 15, 2012. REUTERS/Lucy Nicholson (UNITED STATES - Tags: ENTERTAINMENT) (GOLDENGLOBES-BACKSTAGE)
सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म ईरान की ए सेपरेशन, निर्देशक असगर फरहादी (बाएं) अदाकार जोडे नादेर अज सिमिनतस्वीर: dapd

शो में सबकी आंखें होस्ट गर्वेस पर टिकी थीं जिन्होंने पिछले साल गोल्डन ग्लोब में कई लोगों पर चुटकी ली. इस साल भी वह कम तीखे नहीं थे. उन्होंने जॉनी डेप, जूडी फोस्टर, किम कर्दिशियान और एचएफपीए को भी नहीं छोड़ा. हालांकि लोगों ने उनके जोक्स का भरपूर आनंद लिया. जॉर्ज क्लूनी ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छा काम किया. लोगों को बहुत सी बकवास की आशंका थी और उन्होंने वो किया भी लेकिन उन्होंने मुझे बहुत हंसाया."

रिपोर्टः रॉयटर्स/एएफपी/आभा एम

संपादनः ए जमाल