1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांस में जीता लाल गुलाब, ओलांद नए राष्ट्रपति

७ मई २०१२

फ्रांस के राष्ट्रपति चुनावों में फ्रोंसुआ ओलांद ने बाजी मार ली है. 17 साल बाद पहली बार कोई समाजवादी नेता फ्रांस का राष्ट्रपति बना है. निकोला सारकोजी ने मानी हार, दी बधाई.

https://p.dw.com/p/14qwN
तस्वीर: dapd

निकोला सारकोजी यूरो जोन के 11वें ऐसे नेता हैं जिन्हें यूरो जोन संकट के कारण अपनी गद्दी खोनी पड़ी है. रविवार को फ्रांस, ग्रीस के और जर्मनी के चुनावों में सत्ताधारियों को बुरी हार का सामना करना पड़ा. फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव जबकि ग्रीस में संसदीय चुनावों में बड़ी पार्टियों को करारी मात मिली. जीत के बाद ओलांद ने पेरिस में अपने समर्थकों से कहा, "मैं नहीं जानता कि आप तक मेरी आवाज पहुंच रही है या नहीं लेकिन मुझ तक आपकी जरूर पहुंच रही है."

करीब 52 फीसदी वोट पाने वाले ओलांद ने कहा कि इस जीत से यूरोपीय लोगों में उम्मीद जागेगी कि संकट से बाहर आने के लिए सिर्फ बचत की ही जरूरत नहीं है.

ग्रीस में मतदाताओं ने बेल आउट पैकेज का विरोध करने वाली पार्टियों को मत दिया है. राहत पैकेज का समर्थन करने वाली बड़ी पार्टियों रूढ़िवादी न्यू डेमोक्रेसी और समाजवादी पाजोक ने कहा है कि गठबंधन बनाने के लिए उन्हें छोटी पार्टियों का समर्थन लगेगा.

इधर जर्मनी के उत्तरी राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भी बड़ी पार्टियों सीडीयू और एसपीडी की हालत खराब है. उत्तरी राज्य श्लेस्विग होलस्टाइन में चांसलर मैर्केल की सीडीयू पार्टी ने एकाधिकार खो दिया है. वहीं नई पार्टी पाइरेट को साढ़े आठ फीसदी मत मिले हैं.

एएम/एनआर (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें