1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुरुषों में अधिक कैंसर का खतरा

१३ जुलाई २०११

दुनिया में कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे है. एक शोध में पाया गया है कि कैंसर से मरने वालों में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की गिनती काफी ज्यादा है.

https://p.dw.com/p/11tuB
Mann mit Alkohol und Zigarette
तस्वीर: picture-alliance

अमेरिका के नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट ने 36 अलग अलग तरह के कैंसर के आंकड़ों की जांच की. ये आंकड़े 1997 से 2006 के बीच दर्ज किए गए कैंसर के मरीजों के थे. शोध में पाया गया कि महिलाओं की तुलना में कैंसर पुरुषों के लिए अधिक जानलेवा साबित हुआ. अलग अलग कैंसर के मामलों में मरने वाले पुरुषों की संख्या महिलाओं से चार या पांच गुना तक अधिक पाई गई.

शोध करने वाली टीम के माइकल कुक ने बताया कि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में कैंसर का खतरा अधिक होता है. अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार जहां हर 13 में से एक पुरुष को फेंफडों के कैंसर का खतरा है, वहीं महिलाओं में यह खतरा 16 में से एक को ही है. कुक के अनुसार पुरुषों के लिए यह अधिक जानलेवा इसलिए भी है क्योंकि पुरुषों में इसकी पहचान बहुत देर से होती है. महिलाओं में कैंसर की पहचान जिस स्टेज पर हो जाती है उसमें इलाज करना आसान होता है, लेकिन पुरुषों में कैंसर की पहचान होते होते वह एक ऐसे स्टेज तक पहुंच चुका होता है जिसमें इलाज की गुंजाइश बहुत ही कम रह जाती है.

Mit einem Plakat (undatierte Aufnahme), das stark an die Werbung einer großen Zigarettenmarke erinnert, geht die Weltgesundheitsorgansisation (WHO) zum Nichtrauchertag am 31.5.2000 in eine neue Offensive: Zwei Coyboys reiten in der Abendsonne. Doch anstatt wie in der berühmten Zigarettenwerbung mit dem Glimmstengel in der Hand den Duft der großen weiten Welt in die Luft zu blasen, sagt der eine zum anderen. "Du, Bob, ich habe Krebs." Nach Meinung der WHO verführt die Industrie besonders junge Leute durch Reklame und das Image, mit Zigarette cool zu sein, zum Rauchen - mit fatalen Folgen. Alle acht Sekunden stirbt ein Mensch an einer Krankheit, die auf das Rauchen zurückzuführen ist. Das sind jedes Jahr weltweit vier Millionen Menschen. Wenn der derzeitige Trend zum Qualmen sich fortsetzt, könnten es in 20 Jahren mehr als doppelt so viele sein.
तस्वीर: picture alliance/dpa

हालांकि ऐसा क्यों है इसके कारण के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि क्रोमोसोम के अंतर के कारण ऐसा हो सकता है. वहीं एक अन्य शोध में यह बात सामने आई है कि अमेरिका में 28 प्रतिशत पुरुष नियमित रूप से डॉक्टर के पास नहीं जाते. ऐसा माना जा सकता है कि महिलाओं के नियमित रूप से डॉक्टर के पास जाने के कारण उनमें कैंसर की पहचान जल्दी हो पाती है.

रिपोर्ट: रॉयटर्स/ ईशा भाटिया

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी