1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तानी टेनिस के भारतीय कोच

२८ अप्रैल २०११

भारतीय क्रिकेट टीम में विदेशी कोच आए जा रहे हैं, फुटबॉल में भी थे, और अब पाकिस्तान में टेनिस खिलाड़ियों के लिए एक भारतीय कोच की सेवा ली जा रही है.

https://p.dw.com/p/115Vn
बोपन्ना के साथ कुरैशी
बोपन्ना के साथ कुरैशीतस्वीर: AP

पाकिस्तानी टेनिस खिलाड़ियों के लिए नये भारतीय कोच बीरबल वढेरा लाहौर पहुंच रहे हैं. वे 5 जून से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना शुरू करेंगे. फिलहाल उनका कार्यकाल एक महीने का होने वाला है, लेकिन पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन के सचिव मुमताज यूसुफ ने कहा कि वे उनके काम की अवधि और 15 दिनों के लिये बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि खिलाड़ियों की बड़ी संख्या को देखते हुए एक महीने की अवधि काफी नहीं होगी. यूसुफ ने कहा कि वढेरा विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे.

आ सकती हैं सानिया भी
आ सकती हैं सानिया भीतस्वीर: AP

टेनिस फेडरेशन के सचिव ने सूचित किया कि इस वर्ष के अंत में वाघा सीमा चौकी पर नियोजित प्रदर्शनी मैच के लिये सानिया मिर्जा को भी आमंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. यह मैच पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसम उल हक कुरैशी व डबल्स में उनके पार्टनर भारत के रोहन बोपन्ना के बीच होने वाला है. यूसुफ ने कहा कि उन्हें अभी राष्ट्रीय ओलंपिक समिति व सुरक्षा विभाग की अनुमति का इंतजार है. वे कहते हैं, "हम सानिया मिर्जा को आमंत्रित करना चाहते हैं और हम शोएब मलिक से गुजारिश करेंगे कि वे कोशिश करें ताकि सानिया आएं."

सोमदेव देववर्मन
सोमदेव देववर्मनतस्वीर: AP

पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन की ओर से वजीरिस्तान में भी एक राष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित करने की कोशिश की जा रही है. यूसुफ की राय में यह मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं. वे कहते हैं कि इस इलाके में खेलकूद का आयोजन जरूरी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें