1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान टीम से हटे अफरीदी

Anwar Jamal Ashraf२६ मई २०११

वर्ल्ड कप में अपने नेतृत्व में पाकिस्तान को सेमीफाइनल तक ले जाने वाले शाहिद अफरीदी ने आयरलैंड दौरे से नाम वापस ले लिया है. निजी कारणों का हवाला देते हुए अफरीदी टीम से हटे. आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान खेलेगा दो मैच.

https://p.dw.com/p/11ODQ
तस्वीर: APImages

31 साल के शाहिद अफरीदी को पिछले हफ्ते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे मैचों की कप्तानी से हटा दिया और टीम की बागडोर मिसबाह उल हक को सौंप दी गई. अफरीदी का कप्तान के तौर पर प्रदर्शन बढ़िया रहा है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंचा और फिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-2 से जीत हासिल की. ऐसे में अफरीदी को हटाने का फैसला क्रिकेट के कई जानकारों और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को हैरान कर गया.

अफरीदी ने कोच वकार यूनुस की टीम चयन के मामलों में दखलअंदाजी करने को लेकर आलोचना की जिससे पीसीबी नाराज हो गया. ऐसी संभावना है कि यूनुस की आलोचना करने की वजह से अफरीदी से कप्तानी छीनी गई है. पीसीबी का कहना है कि पिता की खराब सेहत की वजह से अफरीदी ने हटने का फैसला किया है. "अफरीदी ने हमें बताया है कि उनके पिता को अस्पताल ले जाया गया है. इस समय वह अपने पिता के साथ होना चाहते हैं और आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे."

Flash-Galerie Pakistan Cricket Trainer Shahid Afridi
तस्वीर: AP

पीसीबी ने साफ कर दिया है कि अफरीदी के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं शामिल किया जाएगा. पाकिस्तान की टीम आयरलैंड पहुंच गई है जहां वह 28 और 30 मई को दो मैच खेलेगी. अफरीदी को पिछले साल पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारी भरकम हार झेलने के बाद उन्होंने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि वनडे मैचों में वह कप्तान बने रहे लेकिन कोच वकार यूनुस से उनके मतभेद हो गए.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर लौट आने के बाद कोच की आलोचना करते हुए अफरीदी ने कहा, "हर एक को अपना काम करना चाहिए और अपनी नौकरी के लिए जवाबदेह होना चाहिए." जब अफरीदी से पूछा गया कि यूनुस के साथ उनके मतभेद कैसे हैं तो उन्होंने साफ कर दिया कि ये अभी उस हद तक नहीं पहुंचे कि दोनों अपने मतभेदों को दूर नहीं कर सकें. पीसीबी ने अफरीदी के बयान पर सख्त कार्रवाई करते हुए साफ कर दिया कि मीडिया में टीम की अंदरुनी बातों पर बोलना नियमों का उल्लंघन है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी