1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक लौटने के इरादे पर कायम जुल्करनैन

२२ अप्रैल २०११

पाकिस्तानी विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर ने कहा है कि वह टेलीफोन पर मिल रही धमकियों के बावजूद रविवार को अपने देश लौटेने के इरादे पर कायम हैं. वह पिछले साल मैच फिक्सरों की ओर से मिलीं धमकियों के बाद ब्रिटेन भाग गए.

https://p.dw.com/p/112M0
फिर खेल पाएंगे जुल्करनैन, अभी साफ नहींतस्वीर: AP

हैदर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, "रविवार 24 को पाकिस्तान जा रहा हूं." पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार हैदर खुद को मिल रही धमकियों के बाद पाकिस्तान जाने का इरादा टाल सकते हैं. लेकिन हैदर ने इन खबरों का खंडन किया है. पिछले साल नवंबर में हैदर दुबई से बिना बताए सीधे ब्रिटेन पहुंच गए. हैदर ने उस वक्त दावा किया कि उन्हें मैच फिक्स करने के लिए कहा जा रहा है और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

पिछले हफ्ते हैदर ने पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक से मुलाकात के बाद ब्रिटेन में शरण लेने की अपनी अर्जी वापस ले ली. मलिक ने हैदर को भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान लौटने पर उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी. हैदर का कहना है कि उन्हें अब भी बराबर मौत की धमकियां मिल रही हैं. पाकिस्तान के जियो टीवी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "मेरे पास दो फोन आए हैं जिनमें पाकिस्तान लौटने पर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. मैंने पुलिस को इस बारे में खबर दी है. उन्हें वे नंबर भी दिए हैं जिनसे ये फोन आए हैं."

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हैदर के भाग जाने के बाद ही उनका कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया. उनकी मैच फीस और दूसरी बकाया रकम भी रोक दी गई. बोर्ड के चीफ ऑपरेटिंग अफसर सुभान अहमद ने बताया, "अभी तक उन्होंने अपनी पाकिस्तान वापसी के बारे में बोर्ड को नहीं बताया है. लेकिन एक बार आने के बाद उन्हें पूरी अनुशासनात्मक प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके बाद तय होगा कि उन्हें पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने दिया जाएगा या नहीं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें