1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दो सड़क हादसों में 42 लोगों की मौत

३ मार्च २०११

भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में दो सड़क हादसों में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से 33 लोग शादी में शामिल होन के बाद वापस जा रहे थे.

https://p.dw.com/p/10Si9
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

राजधानी शिमला से करीब 450 किलोमीटर दूर चंबा जिले में 45 लोगों को ले कर जा रहा ट्रक 90 मीटर गहरी खाई में गिर गया. जिले के पुलिस कंट्रोल रूम में बैठे पुलिस अधिकारी देविंदर सिंह ने बताया, "इस हादसे में 33 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. मरने वालों में ज्यादातर पुरुष हैं जो पड़ोस के गांव से एक शादी में शामिल होने का बाद वापस लौट रहे थे.

हादसे में घायल हुए सात लोगों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस बीच पुलिस राहत और बचाव के काम में जुटी है. हादसे के कारणों की खोज में जुटे अधिकारियों ने शुरूआती जांच के बाद कहा लगातार बारिश के कारण पहाड़ी रास्ते पर गाड़ियां फिसल कर खाई में जा गिरी होंगी. इसी जिले में पिछले बुधवार को भी एक गाड़ी खाई में गिर गई थी जिससे 9 लोगों की मौत हो गई थी. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि भारत में हर साल 120,000 लोग सड़क हादसों का शिकार हो अपनी जान गंवा बैठते हैं. इन हादसों में से ज्यादातर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में होते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उ भ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी